Hindi News

indianarrative

इश्क की आग में जल रहे Pakistani मंत्री! हिना रब्बानी खार के हुस्न पर दुनिया लट्टू, देखें कौन हैं…

इश्क की आग में जल रहे Pakistani मंत्री!

पाकिस्तान की सत्ता में काफी हेर-फेर के बाद शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। शरीफ की कैबिनेट के 30 सदस्यों ने आज शपथ ग्रहण कर लिया है। इन मंत्रियों को स्पीकर सादिक संजरानी ने शपथ दिलाई है। इस शपथ के साथ ही पुराने गड़े मुर्दे उखड़ने लगे हैं और इश्क की खबरें आग पकड़ने लगी हैं। इन्हीं 30 मंत्रियों में से एक हैं पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार जिनके एक समय में हुश्न के साथ इश्क के चर्च भी चरम पर थे। हिना के हाथों में फिलहाल विदेश राज्यमंत्री का पदभार सौंपा जा सकता है और माना जा रहा है कि उनकी पार्टी पीपी के नेता बिलावर भुट्टो को विदेश मंत्री बनया जाएगा। हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो के इश्क के चर्च फिर से तुल पकड़ने लगे हैं।

हिना रब्‍बानी खार पाकिस्‍तान की सबसे युवा विदेश मंत्री रह चुकी हैं। हिना फरवरी 2011 से लेकर मार्च 2013 तक पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री का पदभार संभाल चुकी हैं। जब हिना ने यह पद संभाला था, वह मात्र 33 साल की थीं। वह विदेश मंत्री बनने वाली सबसे युवा और पहली महिला थीं। बांग्लादेशी टैब्लॉइड ब्लिट्ज ने कुछ साल पहले पश्चिमी खुफिया एजेंसी की कथित रिपोर्ट के बवाले से खुलासा किया था कि, पीपीपी के चेयरमैन बिलावल, हिना रब्बानी से शादी करने की जिद पर अड़ गए थे। जिसके चलते बिलावल और उनके पिता जरदारी के बीच तनाव पैदा हो गया था। बिलावल से शादी करने के लिए हिना भी अपने अरबपति पति फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए तैयार हो गई थीं।

बांग्लादेश की इस रिपोर्ट में बताया गया कि, जरदारी इतने नाराज थे कि उन्होंने खुफिया एजेंसी का इस्तेमाल करते हुए गैलक्सी टेक्सटाइल मिल द्वारा 7 करोड़ रुपए के बिजली बिल घोटाले की खबर फैला दी। गैलक्सी टेक्सटाइल हिना के पति और ससुर की कंपनी है। हिना को निशाना बनाने पर बिलावल अपने पिता से नाराज हो गए और उनपर जमकर भड़के। यहां तक कि बिलावल ने अपने पिता को धमकी दे दी थी कि, वह पीपीपी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे देंगे। रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल ने पिता से यह भी कह दिया था कि, वह स्विटरजलैंड में हिना और उनकी बेटियों के साथ सेटल हो जाएंगे। बाद में बिलावल ने बताया कि हिना बेटियों को भी छोड़ने के लिए तैयार हैं।

बांग्लादेशी टैब्लॉइड ब्लिट्ज ने यह भी दावा किया कि, बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के गुप्त रूप से चल रहे अफेयर के बारे में जरदारी को तब पता चला जब दोनों प्रेजिडेंट के सरकारी आवास में आपत्तिजनक हालात में देख गए। इस आवास में बिलावल रहते थे। जरदारी उस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे। इसके बाद जरदारी ने बिलावल और हिना के मोबाइल रेकॉर्ड्स चे किए जिनसे उनके संबंधों के बारे में और सबूत मिले। 21 सितंबर 2011 को रब्बानी ने बिलावल के बर्थडे पर ग्रीटिंग कार्ड भेज कर विश भी किया था जिस पर हाथ से लिखा मैसेज था कि, हमारा रिश्ता कभी न बदलने वाला शाश्वत है और जल्द ही हम एक हो जाएंगे। इसपर राष्ट्रपति जरदारी ने ऐतराज किया तो हिना की उनसे भी कहा-सुनी हो गई। जिसपर उन्होंने साफ कह दिया कि आप मेरे पर्सनल मामले में दखल न दें। अब ये एक बार फिर से मंत्री बने हैं देखते हैं आगे क्या खबरें आती हैं।