पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कहा कि इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी अवैध है। रिहा होते ही इमरान खान (Imran Khan) ने अपने समर्थकों से तुरंत शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि हम दंगा-फसाद नहीं, बल्कि चुनाव चाहते हैं। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर से गिरफ्तार किया था। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने हाईकोर्ट में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान इमरान खान के सुरक्षा गार्ड्स और वकीलों को चोट लगी थी।
हम सिर्फ चुनाव चाहते हैं: Imran Khan
इमरान खान (Imran Khan) को रिहा करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें हिंसा की निंदा करते हुए शांति की अपील करनी होगी। इस पर इमरान खान ने कहा कि मैं तो गिरफ्तार था, फिर हिंसा के लिए मैं दोषी कैसे हो सकता हूं। उन्होंने पाकिस्तान में शांति की अपील की और कहा कि हम सिर्फ चुनाव चाहते हैं। दंगे-फसाद की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: पाक सुप्रीम कोर्ट ने Imran Khan को तुरंत रिहा करने का दिया आदेश, गिरफ्तारी को बताया ‘अवैध’
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान मुझे डंडे मारे गए। ऐसा तो किसी क्रिमिनल के साथ भी नहीं किया जाता है। वे मुझे पुलिस लाइन और बाकी जगहों पर घूमाते रहे। बाद में एनएबी को सौंपा।सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का हुक्म दिया है। चीफ जस्टिस ने कहा कि आप बातचीत का आगाज करें। इससे मुल्क में अमन आएगा।