Hindi News

indianarrative

Pakistan पर भड़का IMF, लोन पर मंडराया संकट, डिफॉल्‍ट होने का खतरा और गहराया

Pakistan पर भड़का IMF

आर्थिक मंदहाली में डूबे पाकिस्‍तान (Pakistan) ने साल 2023-2024 का बजट 50.45 बिलियन डॉलर का पेश किया। साउथ एशिया में सबसे ज़्यादा महंगाई पाकिस्तान में है। पाकिस्तान की सरकार का बजट उस समय पेश किया जा रहा है जब उनका विदेशी मुद्रा भंडार घटकर केवल 32 हजार करोड़ रुपए रह गया है। पाकिस्तान का बजट देख कर IMF आग बबूला हो गया है। आईएमएफ ने साल 2023-24 बजटीय फ्रेमवर्क पर गंभीर आपत्ति जताई है। आईएमएफ ने शहबाज सरकार से कहा है कि वह टैक्‍स और गैर टैक्‍स राजस्‍व को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए। पाकिस्‍तान (Pakistan) के वित्‍त मंत्रालय के एक अधिकारी ने माना आईएमएफ फ्रेमवर्क से संतुष्‍ट नहीं है। आईएमएफ चाहता है कि पाकिस्‍तान पेट्रोल और डीजल पर टैक्‍स बढ़ाए। इस बीच रेटिंग एजेंसी मूडी ने चेतावनी दी है कि पाकिस्‍तान के आईएमएफ बेलआउट पैकेज पाने की उम्‍मीदें अब धूमिल हो गई हैं।

मूडी ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब शहबाज सरकार विदेशी कर्जों का भुगतान करने में फेल साबित हो रही है। मूडी ने कहा कि अगर 6.7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज नहीं मिलता है तो पाकिस्‍तान डिफॉल्‍ट हो सकता है। सिंगापुर में विश्‍लेषक ग्रेस लिम ने कहा कि इस बात का खतरा बढ़ता जा रहा है कि पाकिस्‍तान आईएमएफ प्रोग्राम को पूरा नहीं कर पाए जो जून महीने के अंत में खत्‍म होने जा रहा है। लिम ने कहा कि बिना आईएमएफ प्रोग्राम के पाकिस्‍तान डिफॉल्‍ट हो सकता है। पाकिस्‍तान के पास विदेशी मुद्रा भंडार भी बहुत कम बचा हुआ है।

Pakistan की सरकार का दावा वह कर्ज की देनदारी को पूरा करेगी

पाकिस्‍तान किसी तरह आईएमएफ को राजी करने के लिए अपना आखिरी प्रयास कर रहा है। पाकिस्‍तान के वित्‍तपोषण में 2 अरब डॉलर का गैप आ रहा है और एक्‍सचेंज रेट पॉलिसी भी इस पैकेज की राह में बड़ी बाधा बना हुआ है। पाकिस्‍तान की सरकार दावा कर रही है कि वह कर्ज की देनदारी को पूरा करेगी लेकिन निवेशक अभी भी डरे हुए हैं। पाकिस्‍तान ने 1 अरब डॉलर का चीनी कर्ज लौटा दिया है जिससे उसका विदेशी मुद्राभंडार 3 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: Pakistan में 14 साल की हिन्दू लड़की का धर्मांतरण के बाद किया जबरन निकाह