Hindi News

indianarrative

Pakistan में नया सियासी नाटक! Imran Khan बोलें- मैं फेल हो गया, गलतफहमी में था- मुझसे कई सारी गलतियां हुईं

नियाजी ने मानी हार!

पाकिस्तान में इस वक्त सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सियासी घमासान अपने चरम पर है। इमरान खान अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वो कभी विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं तो कभी विदेश की साजिश बता रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिका उनकी सरकार गिराना चाहता है और धमकी भरा पत्र अमेरिका से ही आया था। इसके साथ ही वो कई मौकों पर भारत का भी नाम लेने से बाज नहीं आए। इस बीच इमरान खान ने अपनी गलती मान ली है और कहा है कि, मैं अपनी गलतियों के सुधार कर आगे बढूंगा।

सियासी घमासान के बीच इमरान खान ने मंगलवार को अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी को चुनाव की तैयारी करनी है और पुरानी गलतियों से सबक सीखते हुए आगे बढ़ना है। इमरान खान ने कहा, आप सभी को अब चुनाव की तैयारी करनी है। अगले तीन महीने में पाकिस्तान में इलेक्शन होगा और इस बार हम बड़ा सोच-समझकर अपनी विचारधारा वाले लोगों को टिकट देंगे। हमसे इतिहास में गलतियां हुईं और उसकी हमें बहुत बड़ी सजा उठानी पड़ी। अब हमने अपनी गलतियों से सीखकर जो सबसे पहला फैसला लिया है, वह यह कि हमें बहुत सोच कर टिकट देने हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, जो विधायक और सांसद हमारे साथ खड़े रहे हैं, उनमें से हम सभी टिकट देंगे। ये लोग मुश्किल वक्त में हमारे साथ खड़े रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बार मैं गंभीर लोगों और पार्टी के लिए त्याग करने वाले लोगों को टिकट दूंगा। हम उन लोगों को टिकट नहीं देंगे, जो सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं। विपक्ष पर हमला बोलते हुए खान ने कहा कि, अगले चुनाव में हमें उन लोगों को सबक सिखाना है, जो विदेशी साजिश का शिकार हो गए हैंष