Hindi News

indianarrative

Pakistan के दो पूर्व PM की एक ही जुबान, दोनों बोले- इस एक इंसान के चलते मुल्क हुआ बरबाद

Bajwa Responsible For Pakistan Economic Crisis

Bajwa Role in Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इस वक्त भारी आर्थिक तबाही (Pakistan Economic Crisis) से गुजर रहा है। हाल यह है कि, मुल्क में रोटी खाने के लाले पड़े हुए हैं। न तो आटा बचा है न गेहूं, दाल, प्याज से लेकर हर एक दैनिक जरूरत की चीजों की कमी है। दूसरे मुल्कों से लिए कर्ज का बोच पाकिस्तान के ऊपर बढ़ता जा रहा है। हाल यह है कि, न तो हमेशा मदद करने वाला सऊद अरब पैसे दे रहा है, न तो सदाबहार दोस्त चीन। पाकिस्तान आर्थिक भूचाल का जिम्मेदार मौजूद सरकार पूर्व सरकार इमरान खान को ठहरा रही है तो इमरान खान मौजूदा सरकार को। लेकिन, पूर्व पीएम नवाज शरीफ और इमरान खान का सुर एक जगह पर आ मिला है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को देश के सामने भारी आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों के लिए पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा (Bajwa Role in Pakistan Economic Crisis) को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि जिस दिन उनकी सरकार को सत्ता से हटाया गया था, उस दिन संकट बढ़ने लगे थे। शुक्रवार को कानून के शासन को वर्चुअली संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, एक व्यक्ति (Bajwa Role in Pakistan Economic Crisis) के फैसले के कारण पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई और संकट शुरू हो गया।

सिर्फ एक आदमी के चलते पाकिस्तान में आर्थिक संकट
इमरान खान ने बाजवा का नाम लिए बिना ही कहा कि, एक व्यक्ति ने पीटीआई शासन को बदलने का फैसला किया और साजिश रची। उन्होंने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार आर्थिक संकट से निपटने में विफल रही है क्योंकि अर्थव्यवस्था को बहाल करने की उनके पास कोई योजना नहीं है। देश के इतिहास में कभी भी पाकिस्तान को इससे ज्यादा खराब आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ा है, जैसा कि वह इन दिनों सामना कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संकट जानबूझकर मैन्युफैक्चर्ड किए गए। खान ने कहा, यह एक प्राकृतिक संकट नहीं है।

नवाज शरीफ ने कहा- बाजवा के चलते मुल्क में सब हो रहा
इमरान खान अकेले नहीं हैं जो बाजवा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पूर्व पीएम शहबाज शरीफ भी ने भी देश की हालत के लिए बाजवा को दोष दिया है। उनका कहना है कि, बाजवा ने साल 2018 में एक साजिश की और इमरान की सरकार को सत्‍ता में लेकर आए। यहां से देश बदहाल होता गया। नवाज ने इसके अलावा पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद पर भी निशाना साधा। पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति इस समय बेहद ही खराब है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सिर्फ 4.6 अरब डॉलर का ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा है। इतनी रकम से सिर्फ तीन हफ्तों तक ही जरूरी सामान का आयात कर सकता है। इन सबके बीच ही सऊदी अरब से उसे लोन की दरकार है जिसमें समय लग रहा है।