Hindi News

indianarrative

जानलेवा हमले में इमरान खान गंभीर घायल, पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा

पाकिस्तान में इमरान खान पर हमला, पैरों में लगी गोली

गुंजरावाला के पास आजादी मार्च के दौरान हुए हमले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) गंभीर घायल हो गए हैं। इमरान खान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। ऐसा बताया जाता है कि इमरान खान के दोनों पैरों में गोलियां लगीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय इमरान (Imran Khan) मार्च के साथ इस्‍लामाबाद की तरफ बढ़ने वाले मार्च को लीड कर रहे थे, उसी समय उन पर हमला हुआ। वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं। ध्यान रहे, दिसंबर 2007 में पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो पर भी आतंकी हमला हुआ था जिसमें वो मौके पर मारी गई थीं। हमलावर कोई नौसिखिया था। पाकिस्तान पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर, इमरान खान के साथ पैदल चल रहा था और पिस्टल उसके हाथ में थी।

लाहौर से मिल रही खबरों के मुताबिक इमरान खान खतरे से बिल्कुल बाहर हैं। उनकी जान को कोई जोखिम नहीं है। उनके पैर में लगी गोली को ऑप्रेशन कर निकाला जा रहा है। अस्पताल से इमरान खान (Imran Khan) ने बयान जारी किया है कि वो जल्दी ही ठीक होकर दोगुनी ताकत से आजादी मार्च को जारी रखेंगे।

पाकिस्तान की सूचनामंत्री मरियम औरंगजेब ने अधिकारिक बयान में कहा है कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि घटना स्थल पंजाब सरकार के अंतर्गत आता है। इसलिए पंजाब सरकार मुकामी पुलिस को घटनास्थल को कॉर्डन ऑफ करने के आदेश जारी करे। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को सियासी रंग न दिया जाए। उन्होने यह भी कहा कि एक विपक्षी नेता ने सरकार के मंत्री पर आरोप लगाया है कि हमला राणा सनाउल्लाह ने करवाया है। मरियम औरंगजेब ने कहा कि ऐसे बयानों से परहेज किया जाए।