Hindi News

indianarrative

गिरफ्तार किया तो अब कोहराम मचेगा, पाकिस्तान में सेना से भी ‘सुप्रीम’ बने इमरान खान?

इमरान खान

पाकिस्तान में पिछले दिनों हुई इमरान खान (imran khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही जमकर बवाल मचा हुआ था। इसी बीच अब इमरान खान की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर भी तांडव हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट से रिहाई मिलने के बाद आज हाईकोर्ट ने भी इमरान खान को चार मामलों में जमानत दे दी है। कोर्ट ने इमरान खान की किसी भी नए मामले में गिरफ्तारी पर 15 मार्च तक रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, पुराने मामलों में भी गिरफ्तारी पर 17 मई तक रोक लगाई है। इसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर निशाना साधा है।

इमरान खान ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया तो पाकिस्तान में और गदर मचेगा। उन्होंने कोर्ट में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा को लेकर भी माफी मांगने से इनकार कर दिया। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में लग रहा है जैसे कि मार्शल लॉ लगा हुआ है। उन्होंने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर भी हमला बोला और कहा कि यह सब सिर्फ एक आदमी के इशारे पर हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट से रिहाई मिलने के बाद आज हाईकोर्ट ने भी इमरान खान को चार मामलों में जमानत दे दी है। कोर्ट ने इमरान खान की किसी भी नए मामले में गिरफ्तारी पर 15 मार्च तक रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, पुराने मामलों में भी गिरफ्तारी पर 17 मई तक रोक लगाई है।

इसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर निशाना साधा। इमरान खान ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया तो पाकिस्तान में और गदर मचेगा। उन्होंने कोर्ट में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा को लेकर भी माफी मांगने से इनकार कर दिया। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में लग रहा है जैसे कि मार्शल लॉ लगा हुआ है।

इमरान ने कोर्ट में हिंसा की निंदा करने से किया इनकार

हाईकोर्ट में पेशी के दौरान जज ने इमरान खान से पाकिस्तान में हुई हिंसा की निंदा करने को कहा। इस पर इमरान (imran khan) ने सुप्रीम कोर्ट वाला डायलॉग दोहराते हुए कहा कि मैं तो गिरफ्तार था, मेरे पास फोन तक नहीं था। ऐसे में मैं हिंसा के लिए जिम्मेदार कैसे हो सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि गिरफ्तार किया गया तो हिंसा होगी। उन्होंने कहा कि मुझे बाहर रहने दीजिए ताकि मैं लोगों को कंट्रोल कर सकूं।

ये भी पढ़े: 9 मई PAK के इतिहास का ‘काला दिन’,सेना पर हमले से शहबाज शरीफ का फूटा गुस्सा, इमरान पर निकाली भड़ास

पाक सेना को दी खुलेआम धमकी

पेशी के बाद कोर्ट परिसर में ही इमरान खान ने कहा कि अगर मुझे फिर गिरफ्तार किया गया तो जितना कुछ हुआ है उससे भी ज्यादा होगा। उन्होंने परोक्ष रूप से सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी से पाकिस्तान में नया गदर होगा। दरअसल, 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई समर्थकों ने सेना को ही निशाना बनाया था।

इमरान के सामने बेबस हुई पाक सेना

पाकिस्तान की समझ रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि इस वक्त इमरान खान (imran khan) पाकिस्तान की सेना से भी मजबूत हो चुके हैं। उनके पास इतनी हिम्मत आ गई है कि वे सीधे तौर पर सेना को धमकियां दे रहे हैं। इसकी ताकत उन्हें 9 मई को समर्थकों की सेना पर हमले और उसके बाद कोई कार्रवाई न होने के बाद मिली है।