Hindi News

indianarrative

भारी ड्रामे के बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान की शर्मनाक हार, शहबाज शरीफ का पीएम बनना तय

इमरान की शर्मनाक रुखसत!

10 अप्रैल की सुबह जब भारत में महिसासुर मर्दिनी देवी भगवती नव दुर्गा की नवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही होगी ठीक उसी समय पाकिस्तान में एक बड़ा खेमा गम में डूबा हुआ है। पाकिस्तान की पार्टी पीएमएलएन, पाकिस्तान पीपुल पार्टी, जमीयत उलेमा पाकिस्तान (एफ) के खेमों में खुशियां मनाई जा रही हैं। 9 और 10 अप्रैल की दरम्यानी रात इमरान खान की नेशनल असेंबली में शर्मनाक हार हो गई।

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप और आर्मी चीफ जनरल बाजवा की धमकी के बाद नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हुई लेकिन स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर उमर कासिम ने अपना इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। इसके बाद चेयरमैन पेनल में सबसे सीनिय पीएमएलएन के अयाज सादिक ने कार्यभार संभाला और अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू की।

इतना सब कुछ होने के बाद यह साफ हो चुका है शहबाज शरीफ को अगला पीएम चुना जाएगा। लेकिन खास बात यह है कि शहबाज शरीफ को पीएम चुने जाने और शपथ लेने तक इमरान खान ही कार्यवाहक पीएम माने जाएंगे। ऐसे में यह आशंका बढ़ गई है कि वो अपने अधिकारों का इस्तेमाल  आर्मी चीफ जनरल बाजवा को बर्खास्त कर सकते हैं। इसलिए देर रात ही इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है। इतना ही नहीं इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान, फवाद चौधरी और शाह महमूद कुरैशी का नाम ईसीएल में डालने के लिए भी याचिका डाल दी गई है। देर रात यह भी खबर मिली है कि खैबर पख्तूनवा और सिंध के गवर्नरों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

 शर्मनाक हार को मजबूरी में कबूल करते हुए सरकारी आवास को रात में ही खाली कर दिया। उन्होंने अपने स्टाफ को सड़क के रास्ते बनिगाला भेजा तो खुद हेलिकॉप्टर से रवाना हुए।