पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथों से सत्ता की डोर जाते ही उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। देश की नई सरकार और आर्मी अब उनके और उनके मंत्रियों के खिलाफ शिकंजा कसते नजर आ रही है। माना जा रहा है कि, इमरान खान के खिलाफ नई सरकार कोई बड़ा कदम उठाने वाली है। क्योंकि, सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी किया गया है कि, इमरान खान के शासन का कोई भी अधिकारी पाकिस्तान न छोड़ने पाए। वहीं, सरकार जाने के बाद इमरान खान नए अंदाज में नजर आए।
प्रधानमंत्री आवास से निकलने के बाद इमरान खान की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें वे अपनी पार्टी के नेताओं के साथ दिख रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें इमरान खान अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें लिखा गया है कि पीटीआई के चेयरमैन नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस तस्वीर में इमरान खान चश्मा और टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं। अपने लुक के लिए हमेशा से ही मशहूर रहे इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहते भी अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते थे। अब जबकि वे पीएम नहीं रहे तो उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में उनके साथ शाह महमूद कुरैशी और अन्य नेता भी नजर आ रहे हैं।
Chairman PTI @ImranKhanPTI chairing CEC meeting earlier today. #امپورٹڈ_حکومت_نامنظور pic.twitter.com/7fNbDPg3N2
— PTI (@PTIofficial) April 10, 2022
बता दें कि, पाकिस्तान की नई सरकार ने सारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया है कि, इरमान खान प्रशासन का कोई भी अधिकारी मुल्क छोड़कर जाने न पाए। पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी FIA ने अपने आव्रजन अधिकारियों को सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सतर्क रहने को कहा है। साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के शासन का कोई भी सरकारी अधिकारी अनापत्ति प्रमाणपत्र के बगैर देश नहीं छोड़ने पाए। समाचार पत्र 'डॉन' की खबर के मुताबिक, एफआईए ने यह कदम संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद उठाया है।