Hindi News

indianarrative

भारत से बराबरी के ख्वाब देख रहा इमरान खान, पहले देख लें हिंदुस्तान के मुकाबले कहां है पाकिस्तान?

Courtesy Google

भारत और पाकिस्‍तान के रिश्ते हमेशा से तनावपूर्ण रहे है। पाकिस्तान भारत से बराबरी के ख्वाब देखता आया है, लेकिन असलियत आज हम आपको बताते है। पाकिस्‍तान और भारत ने रेलवे सेवा एक साथ शुरू की थी। लेकिन आज दोनों देशों के रेलवे नेटवर्क में बहुत फर्क है। आपको बता दें कि जब ब्रिटिशर्स ने साल 1861 में भारत में ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी, तब पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा हुआ करता था। उस समय उन हिस्‍सों में भी ब्रिटिशर्स ने ट्रेनें चलाई थी, जो हिस्‍सा आज पाकिस्‍तान में है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में महंगाई पर 'हाय-तौबा', सोने के भाव में मिल रहा दूध, ब्रेड का आकाल, देखें दिवालिया देश के बुरे हालात!

आज भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी रेल नेटवर्क काफी बड़ा है। पाकिस्तान में करीब 7 करोड़ यात्री ट्रेन से अपनी यात्रा करते हैं। पाकिस्तान में तकरीबन 70 हजार लोग वहां की रेलवे में नौकरी करते हैं। पाकिस्तान का रेल नेटवर्क 11881 किमी में फैला है। टेक्‍नॉलॉजिकल एडवांसमेंट के मामले में पाकिस्तानी रेलवे, भारतीय रेलवे से बहुत पीछे है। भारत की तरह पाकिस्तान में अभी भी हाईटेक ट्रेनें नहीं चलती हैं। जहां भारतीय रेलवे काफी एडवांस है, वहीं पाकिस्तान की रेलवे इस मामले में काफी पीछे है।           

यह भी पढ़ें- Yogi Adityanath की जीत के साथ टूट गए UP में कई रिकॉर्ड्स,  मुख्यमंत्री शपथ के साथ रचेंगे नया इतिहास

पाकिस्‍तानी रेलवे का विस्तार भारत के अलावा इरान, अफगानिस्तान, टर्की आदि देशों तक है। इन देशों की यात्रा करने के लिए यात्री ट्रेन के जरिए भी जा सकते हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच मशहूर ट्रेन समझौता एक्‍सप्रेस चलती है। यह पुरानी दिल्‍ली से लाहौर जाती है। इस ट्रेन पर सबसे ज्यादा भारत-पाक संबंधों का असर पड़ता है। कई बार संबंध खराब होने पर यह ट्रेन बंद करनी पड़ जाती है।