Hindi News

indianarrative

लग्जरी गाड़ी में बैठकर आए इमरान खान के भेजे गुंडे, लंदन में पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ पर किया हमला, देखें Video

Courtesy Google

पाकिस्तान की सियासत में आया भूचाल की गड़गड़ाहट ब्रिटेन की राजधानी लंदन में देखने को मिली। इधर, प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव का खारिज हुआ और उधर लंदन में, पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दफ्तर पर हमला होने की खबर सामने आई। नवाज पर 24 घंटे के अंदर यह दूसरा हमला है। बताया जा रहा है कि 15 से 20 नकाबपोश लग्जरी गाड़ियों पर आए थे, गाड़ियों पर इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का झंडा लगा हुआ था। इस हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- चीन में बैठ मास्टरमाइंड कर रहा भारतीय लोगों से करोड़ों की ठगी, दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

वीडियो में गाड़ियों से आए कुछ लोग बहस के बाद मारपीट करते नजर आ रहे हैं। नवाज के दफ्तर के बाहर हुई इस घटना में दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई। इस बीच वहां मौजूद कुछ गाड़ियों पर इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के झंडे भी नजर आए। पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने एक के बाद एक कई वीडियो शेयर की। वीडियो में आरोपी मार डालो-मार डालो कहते नजर आ रहे हैं। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रिटिश पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की महिला सांसदों का 'दंगल', संसद के अंदर जमकर चले लात-घुसे, खीचें एक-दूसरे के बाल

इससे एक दिन पहले भी नवाज पर हमले की कोशिश की गई थी, जिसे उनके बॉडीगार्ड ने असफल कर दिया था। हालांकि इस दौरान वह खुद घायल हो गया। नवाज शरीफ पर हमले की जानकारी एक पाकिस्‍तानी पत्रकार अहमद नूरानी ने दी। बताया गया कि इस हमले में नवाज शरीफ का एक अंगरक्षक घायल हो गया है। नूरानी ने ट्वीट करके कहा, 'लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पीटीआई कार्यकर्ता ने हमला किया है। पाकिस्तान में पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अब पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। शारीरिक हिंसा को माफ नहीं किया जा सकता है। पीटीआई पर कार्रवाई करके एक उदाहरण बनाया जाना चाहिए।'