Hindi News

indianarrative

Pakisan में अश्लीलता की हदें पार! स्कूल के वॉशरूम में लगाए गए हैं Spy कैमरे- महिलाओं की होती थी रिकॉर्डिंग

Imran Khan के नए पाकिस्तान में स्कूल के वॉशरूम में लगाए गए हैं Spy कैमरे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जब सत्ता संभाली थी तब उन्होंने नए पाकिस्तान का वादा किया था जिसमें शिक्षा से लेकर कई बड़े पहलुओं को अपनी सरकार में अमल करने का वादा किया था, लेकिन इमरान खान आतंकियों के समर्थन और कश्मीरियों पर झूठ बोलने के प्रोपेगैंडा में उलझ कर रह गया और आलम यह हुआ कि उनके ही देश में इस वक्त ऐसी-ऐसी वारदातें हो रही है जिसे सुनकर हर कोई दंग है। इमरान खान के नए पाकिस्तान में अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई हैं। यहां के स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरे लगाए गए हैं जिससे महिलाओं की रिकॉर्डिंग होती थी।

पाकिस्तान के कराची के एक प्राइवेट स्कूल के वॉशरूम में कई सारे छिपे हुए कैमरों का पता चला है। इस घटना के बाद सिंध एजुकेशन डिपार्टमेंट ने स्कूल का रजिश्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने स्कूल प्रशासन से इस मामले में कारण बताओ नोटिस देने को भी कहा है। पाकिस्तान में पहले भी इस तरह घटनाएं शामिल हो चुकी हैं।

एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे पुरुषों के वॉशरूम और महिला शिक्षकों और छात्रों दोनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन वॉशरूम में चोरी-छिपे लगाए गए थे। डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि छिपे हुए कैमरों के जरिए महिलाओं को रिकॉर्ड किया जा रहा था। कई महिलाओं ने शौचालय में कैमरे होने की सूचना डिपार्टमेंट को दी थी। वहीं, यह मामला सामने आने के बाद स्कूल के प्रशासन ने अपना घटिया बयान देते हए सफाई में कहा है कि, वॉशरूम में कैमरे निरगारी उद्देश्यों के लिए लगाए गए थे।

हैरेक्स स्कूल कराची के चापल सन सिटी में स्थित है। इस स्कूल को लेकर पहले भी अभिभावकों और टीचर्स की तरफ से शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं। लेकिन उस दौरन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पित और स्थानीय निवासियों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्श किया।