Hindi News

indianarrative

इमरान खान की आखिरी चाल, टीवी संबोधन में कहा- कैपिटल हिल की कठपुतली हैं विपक्षी लीडर, अमेरिका कर रहा हटाने की साजिश

अमेरिका की कठपुतली बनी पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ कर दिया है कि सन डे को अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले मतदान से पहले इस्तीफा कतई नहीं देंगे। इमरान खान ने कहा कि वो अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। जो भी हालात होंगे उनसे और भी मजबूत होकर निकलूंगा। मैं हारूं या जीतूं मैं पहले से ज्यादा मजबूती के साथ उठूंगा। आखिरी कोशिश करते हुए उन्होंने अपनी पार्टी के नाराज सांसदों से कहा कि अगर आप मेरे खिलाफ वोट करेंगे तो यह कौम आपको माफ नहीं करेगी। उन्होंने अपनी अवाम से भी कहा कि ये जो मेरे खिलाफ मेरे वोट करने जा रहे हैं इन गद्दारों के चेहरे पहचान लेना इनको माफ मत करना।

इमरान खान ने कहा है कि वो अमेरिका को जानते हैं, हिंदुस्तान अक्सर जाता रहा हूं बहुत अच्छी तरह से जानता हूं इंग्लैण्ड तो मेरा दूसरा मेरा घर है, हमारा मकसद उनका विरोध करना नहीं है।

इमरान खान ने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान के साथ गद्दारी कर रहे हैं। इमरान खान ने इससे पहले साफ-साफ अमेरिका का नाम लेते हुए कहा कि अमेरिका के इशारे पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने अपनी अवाम से कहा कि हम गुलाम मुल्क नहीं हैं। हमारी विदेश नीति किसी की गुलाम नहीं हो सकती। इमरान खान ने कहा कि मैं किसी के सामने न झुकूंगा न मुल्क को झुकने नहीं दूंगा। पाक पीएम ने कहा कि मैंने हमेशा संघर्ष किया है। मैं मैच की आखिरी बॉल खेलने का माद्दा रखता हूं।

इमरान खान के इस टीवी सम्बोधन में बस तीन बातें ज्यादा थीं। पहली बात यह कि साजिश अमेरिका से चलाई जा रही है। दूसरी बात यह कि उनकी विदेश नीति न अमेरिका के खिलाफ थी, न ब्रिटेन के खिलाफ थी और न हिंदुस्तान के खिलाफ थी। हिंदुस्तान के खिलाफ तो 5 अक्टूबर 2019 के बाद बोला हूं। तीसरी खास बात यह कि नवाज शरीफ नेपाल में भारत के प्रधानमंत्री के मोदी से छुप-छुप कर मिलते रहे हैं।

इसके अलावा इमरान खान की सारी बातें वहीं थीं जो एक लम्बे अर्से से दोहराते चले आ रहे हैं और पिछले दिनों इस्लामाबाद में दोहराए थे।