पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की राजनीति में जमकर नौटकी चली। इरमान खान (Imran khan) को इस्तीफा देने के लिए विपक्ष और सेना ने पूरी कोशिश की और अंत में वो सफल भी हो गए। इसी के बाद से इमरान खान बुरी तरह से बौखलाए बैठे हुए हैं। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से हटाए जाने के बाद से पूर्व सेना प्रमुख रिटायर्ड जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) पर हमलावर हैं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में इमरान ने कहा, ‘बाजवा ने कई मौकों पर कहा कि टैंकों में तेल नहीं है। मैं हैरान था कि यह किस तरह के सेना प्रमुख हैं जो इस तरह की चीजें बोल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पीटीआई नेता आजम स्वाति और शहबाज गिल के खिलाफ मुकदमे शुरू करने के पीछे ‘डर्टी हैरी’ का हाथ है।
वहीं पिछले साल अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बारे में इमरान खान का कहना है कि वजीराबाद हमले को लेकर जांच के नतीजों को डर्टी हैरी ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। यदि मुझे कुछ होता है तो इसके पीछे डर्टी हैरी का हाथ होगा। मेरी जान को किसी विदेशी एजेंसी से नहीं, डर्टी हैरी से खतरा है। मुझे सुनने में आ रहा है कि मुराद सईद को आतंकी खतरा है लेकिन मुझे यकीन है कि इसके पीछे डर्टी हैरी का हाथ होगा।
जल्द दोहरा शतक मारेंगे मेरे खिलाफ केस
इमरान खान इतने में ही चुप नहीं हुए उन्होंने कहा- मैंने क्रिकेट में 170 रन बनाए हैं लेकिन मुझे लगता है कि जल्द ही मेरे खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या दोहरे शतक तक पहुंच जाएगी। तालिबान के साथ बातचीत पर पीटीआई सरकार की नीति के बारे में एक सवाल के जवाब में इमरान ने कहा, उनकी सरकार टीटीपी उग्रवादियों को वापस भेजने के लिए अफगान तालिबान के साथ बातचीत कर रही थी। लेकिन इससे पहले कि वे इस संबंध में किसी समझौते पर पहुंच पाते, सरकार को ही हटा दिया गया। इमरान ने एक बयान में कहा था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो ‘भ्रष्ट’ सैन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि वह कानून के अनुसार कार्रवाई करने की बात कर रहे थे। इमरान ने कहा कि उन्होंने लाहौर हाई कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच को उस शख्स के बारे में बताया है जिससे उन्हें जान का खतरा है।