Hindi News

indianarrative

इमरान ने फिर किया हिन्दुस्तान का गुणगान! कहा-भारत के आर्थिक मॉडल से दूर होगी PAK की कंगाली

भारत पर क्या बोले इमरान

पिछले साल सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से बौखलाए इमरान खान (Imran Khan) हर दिन किसी न किसी वजह से पाकिस्तान मीडिया में छाए रहते हैं । कभी आर्मी पर मुखानी हमला बोलकर तो, कभी सरकार पर आरोपों का बौछार कर छाए रहते हैं। खैर इन सबके बीच अब पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने संकट में घिरे अपने मुल्क को बार-बार भारत की ओर देखने की नसीहत दे रहे हैं। कभी विदेशी नीति तो कभी आर्थिक मॉडल। एक नए वीडियो में इमरान आर्थिक संकट दूर करने के लिए प्रवासी पाकिस्तानियों के निवेश पर जोर देते दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए वो भारत और चीन के मॉडल का उदाहरण देते हैं। दरअसल विदेशों में बसे पाकिस्तानियों ने अपने मुल्क में पैसे भेजना कम कर दिया है। इसने पहले से संकटग्रस्त देश में डॉलर की किल्लत को और बढ़ा दिया है। इमरान ने कहा कि ‘विदेशों में बसे हमारे पाकिस्तानी काफी अमीर हैं’।

वीडियो में इमरान ने कहा, ‘पाकिस्तानी पाकिस्तान में पूंजी निवेश करें। एक करोड़ पाकिस्तानी विदेशों में बसे हैं। पाकिस्तान में 22-23 करोड़ लोगों से ज्यादा इन एक करोड़ लोगों के पास डॉलर हैं। वे लोग जिस दिन पाकिस्तान में निवेश करेंगे, हमारी डॉलर की दिक्कत दूर हो जाएगी। अभी हम इधर-उधर पैसे मांग रहे हैं, यह समस्या तब दूर होगी जब हम पहले अपने मुल्क का निज़ाम ठीक करें और उसके बाद एक माहौल बनाएं जिसमें पूंजी निवेश हो और उस माहौल में सबसे पहले जो इस मुल्क में निवेश करेगा वो प्रवासी पाकिस्तानी हैं फिर बाहर से निवेश आएगा।’

ये भी पढ़े: पाकिस्तान को दी Imran Khan ने चेतावनी, बोले “तुर्की की राह पर चले या फिर दूसरा म्‍यांमार बने देश”

दी भारत और चीन की मिसाल

इस बीच इमरान ने आगे कहा-हिंदुस्तान और चीन, इन दोनों की जब तरक्की शुरू हुई थी तो सबसे पहले इन्होंने माहौल बनाया था जिसमें विदेशों में बसे इनके अपने लोगों ने पहले निवेश किया। इसके बाद दुनिया से निवेशक आए। हमारी इस वक्त सबसे बड़ी समस्या यह है कि 140 देशों में पाकिस्तान का रूल ऑफ लॉ 129वें नंबर पर है। जब हम 129वें नंबर पर रहेंगे तो यहां कोई निवेश नहीं करेगा। वही पाकिस्तानी जाकर दुबई में प्रॉपर्टी ले लेते हैं।

प्रवासी पाकिस्तानी कितने अमीर हैं?

इमरान खान ने कहा, सिर्फ 20 हजार पाकिस्तानियों ने दुबई में चार अरब डॉलर की प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। सिर्फ 20 हजार पाकिस्तानियों ने… आईएमएफ (IMF) से हम 6 अरब डॉलर के लिए हर चीज मानने को तैयार हैं। अमेरिका में सिर्फ 16 हजार पाकिस्तानी अमेरिकी डॉक्टरों की नेट वर्थ 200 अरब डॉलर है। अमेरिका में लाखों पाकिस्तानी हैं। 10 टॉप पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनसमैन की नेट वर्थ 25 अरब डॉलर है। हमारे पाकिस्तानी अमीर हैं।’