पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। इमरान खान को अमेरिका और पाकिस्तानी आर्मी से बगावत करना भारी पड़ गया। अमेरिका से पंगा लेते वक्त उन्हें अंदाजा नहीं था कि वो आज इस हाल में होंगे। अब जब उनके हाथों में कुछ नहीं बचा है तो उनको अपनी पूर्व पत्नी की याद सताने लगी है। इमरान ने कहा कि, तलाक की सबसे बुरी बात यह होती है कि आप अपने बच्चों से अलग हो जाते हैं।
अपने एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने अपनी पूर्व पत्नी ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ को भी याद किया। इमरान खान ने कहा कि उन्होंने महामारी के कारण अपने बेटों सुलेमान ईसा खान और कासिम खान को 2.5 साल में नहीं देखा है। यह पूछे जाने पर कि इस साल इमरान खान ने अपने बच्चों को क्या ईदी के तौर पर क्या भेजा, इस पर उन्होंने कहा, तलाक की सबसे बुरी बात यह होती है कि आप अपने बच्चों से अलग हो जाते हैं। अपनी मौजूदा पत्नी बुशरा बीबी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कोई भी व्यक्ति इतना मूर्ख नहीं हो सकता कि उसे लगे कि घर में उसकी चलती है। वह इस आध्यात्मिक पथ पर मुझसे बहुत आगे हैं। इसके आगे खान ने कहा कि, यह बुशरा बेगम ही हैं जिनकी वजह से मेरे मेहमानों का आजकल मेरे आवास पर इतना गर्मजोशी से स्वागत होता है। बहुत पहले, मुझे एक घटना याद है जब मैं अकेला रहता था। एक अमेरिकी राजदूत आया था तभी मेरा एक अटेंडेंट गया और बिस्कुट का एक पैकेट लाया और उसे पैकेट खाने के लिए दे दिया।
वहीं, अविश्वास प्रस्ताव में अपनी हार को लेकर इमरान खान ने कहा कि, उनकी हार भारत और इस्राइल के लिए जश्न का कारण रही है। उन्होंने कहा कि, उनके दुश्मन अब पूरी तरह से चरित्र हनन के लिए मटेरियल तैयार कर रहे हैं। इमरान खान ने कहा, अब जब ईद खत्म हो गई है, तो आप देखेंगे कि वे मेरे चरित्र हनन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने मटेरियल तैयार करने वाली कंपनियों को काम पर रखा है। पिता (शहबाज) जमानत पर हैं और बेटे (हमजा) भी। मरियम भी जमानत पर बाहर है और नवाज शरीफ को दोषी ठहराया चुका है। उनके बेटे विदेश भाग गए हैं। तो उनके पास डिफेंस के लिए क्या होगा? यदि आप जमानत पर बाहर हैं तो आप किसी भी लोकतंत्र में नहीं आ सकते हैं, आपको कोई पद नहीं मिल सकता है। वहीं, फराह खान के बारे में बात करते हुए उऩ्होंने कहा कि, फराह का गुनाह यह है कि वह बुशरा बेगम की करीबी सहयोगी है।