पाकिस्तान की सियासत में जमकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच इमरान खान अपनी सरकार बचाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं और जनता के सामने मासूम बने फिर रहे हैं। इमरान खान ने हाल ही में अपने एक संबोधन के दौरान जनता से कहा कि, अगले चुनाव में उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाकर दुनिया द्वारा रची जा रही साजिश पर जोरदार हमला बोलना है। इसके साथ ही वो विपक्ष पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं। इस बीच पाक पीएम की पत्नी की एक सहेली ने 32 मिलियन डॉलर लेकर फुर्र हो गई हैं। उनकी दोस्त दुबई भाग गई हैं। उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा है।
इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीब दोस्त 32 मिलियन डॉलर के घोटाले में गिरफ्तारी के डर से दुबई भाग गई। कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद देश छोड़कर भाग गई हैं। उनके पति अहसान जमील गुज्जर पहले ही अमेरिका जा चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो, वह रविवार को दुबई चली गईं। विपक्ष का आरोप है कि फराह ने अफसरों का तबादला कराने और उन्हें मनचाही तैनाती दिलाने की एवज़ में मोटी रकम वसूली है। विपक्ष का आरोप है कि यह छह अरब पाकिस्तानी रुपयों का बड़ा घोटाला है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने दावा किया है कि, फराह ने इमरान खान और उनकी पत्नी के इशारे पर यह भ्रष्टाचार किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, प्रधानमंत्री इमरान खान को डर है कि अगर वह सत्ता से बाहर हो गए तो उनकी चोरी पकड़ी जाएगी। वहीं, हाल में बर्खास्त किए पंजाब के गर्वनर चौधरी सरवर और इमरान खान के पुराने दोस्त और पार्टी के वित्तपोषक अलीम खान ने भी आरोप लगाया था कि फराह ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार के जरिए तबादले और तैनाती कराके अरबों रुपये बनाए हैं। ऐसी खबरें हैं कि इमरान खान के और करीबी सहयोगी देश छोड़ने की योजना बना रहे हैं।