Hindi News

indianarrative

फांसी का फंदा या उम्रकैद? आज होगा Imran की क़िस्मत का फैसला, एक्शन में PAK सेना प्रमुख

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा और अराजकता अभी भी फैली हुई है और पाकिस्तान की आर्मी, इमरान खान के समर्थकों को सरेआम उठवा रही है। अभी तक करीब 7 हजार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। हालाँकि , पाकिस्तानी मीडिया कई प्रतिबंधों से गुज़र रही है , लिहाज़ा उसे असली हालात दिखाने नहीं दे जा रहा है। लेकिन पाकिस्तानी प्रत्रकार सोशल मीडिया पर असलियत बयान कर रहे हैं। जो काफी खतरनाक है। इमरान खान (Imran) समर्थकों की हिंसा के बाद पाकिस्‍तानी सेना की दुनियाभर में जमकर थू-थू हो रही है। इमरान समर्थकों ने लाहौर में पाकिस्‍तानी सेना के कोर कमांडर के घर को जला दिया।

यही नहीं इमरान (Imran) के समर्थक कोर कमांडर की वर्दी तक उठा ले गए। पीटीआई के कार्यकर्ताओें ने पाकिस्‍तानी सेना के रावलपिंडी स्थित मुख्‍यालय में भी तोड़फोड़ की थी। अब पाकिस्‍तानी सेना इमरान खान पर बड़ा पलटवार करने की तैयारी कर चुकी है। पाकिस्‍तानी सेना अब इमरान खान के खिलाफ आर्मी ऐक्‍ट और ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्‍ट जैसे दो काले कानून लगाने जा रही है। इसके तहत इमरान खान को मौत की सजा या आजीवन कारावास भी दिया जा सकता है।

क्‍या है ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्‍ट?

वहीं ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्‍ट और उसकी धाराएं राजद्रोह, निगरानी और जासूसी से जुड़ी हुई हैं। इसमें दोषी पाए जाने पर भी मौत की सजा हो सकती है। अब यह दोनों ही काले कानून इमरान खान और उनके समर्थकों पर लगाए जाने की तैयारी सेना कर चुकी है। इसी को देखते हुए राष्‍ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक होने वाली है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्‍यक्षता में आज शाम को होने वाली इस बैठक में असीम मुनीर समेत तीनों ही सेनाओं के चीफ मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इसमें इमरान खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अहम फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘इमरान खान को फांसी दो’, पाकिस्तान की संसद में उठी मांग, क्या Imran का होने वाला है ज़ुल्फ़िक़ार जैसा हश्र?

खुद को इमरान खान (Imran) को डर सता रहा है कि उन्‍हें 10 साल के लिए जेल भेजा जा सकता है। इससे पहले पाकिस्‍तान के दोस्‍त मुल्‍क संयुक्‍त अरब अमीरात ने जनरल मुनीर से बात की थी और विवाद को खत्‍म कराने की कोशिश की थी। जनरल मुनीर ने इस सलाह को ठुकरा दिया था। पाकिस्‍तानी सेना ने कहा है कि सेना के नेतृत्‍व के खिलाफ दुष्‍प्रचार किया गया और आर्मी तथा जनता के बीच खाई को बढ़ाने की कोशिश की गई है। पाकिस्‍तानी सेना ने फैसला किया है कि अब इमरान खान समर्थकों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।