अंतर्राष्ट्रीय

भूख से लुटेरा बना जिन्ना का देश! मिनटों में सफाया किया आटे से भरा ट्रक, मुल्क में मची ऐसी तबाही

कंगाली के हाल से बेहाल पाकिस्तान (Pakistan) कई सारी समस्याओं का एक साथ सामना कर रहा है। जिन्ना के देश में रमजान का एक-एक दिन काटना आम लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई के चलते पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। इस वक्त आलम यह है कि आधा से ज्यादा पाकिस्तान जबरदस्त महंगाई की मार झेल रहा है। पाकिस्तान में इस समय हाल बद से बदतर होते जा रहा है। मुल्क में गरीबों पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि रोटी के लिए जनता तरस रही है। क्योंकि, इस वक्त आटें का भाव रिकॉर्ड हाई पर है। इससे पहले पाकिस्तान में आटे की कीमत में इतना उछाल कभी नहीं देखा गया था। आलम यह है कि पाकिस्तानी जनता को आटा तक के लिए आपस में लड़ना-झगना पड़ रहा है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में सेंसिटिव प्राइस इंडिकेटर के आधार पर महंगाई ने एक नया रेकॉर्ड दर्ज किया गया है। ऐसे में बीती 22 मार्च 2023 को महंगाई ने पिछले साल की तुलना में 47 फीसदी के आंकड़ों को छू लिया। इस इंडिकेटर से यह साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान में इस समय हर एक छोटी से छोटी चीज का भाव आसमान छू रहा है। इस बीच कुछ ऐसे सामान है जिनके दाम को ट्रैक किया गया जिसमें कुल 51 में से 26 चीजों की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं इसमें 13 चीजों का दाम कम भी हुआ है, जबकि 13 ऐसी चीजें भी हैं जिनमें कोई बदलाव ही नहीं हुआ है।

साल 2022 की तुलना में प्याज़ का दाम 228 फीसदी, सिगरेट 165 फीसदी, गेहूं का आटा 120 फीसदी, गैस का दाम 108 फीसदी, डीजल का दाम 102 फीसदी, चाय का दाम 94 फीसदी बढ़ा है। वहीं आवाम के लिए फल खाना तो अब सपने जैसे रह गया है इस समय पाकिस्तान में केला लगभग 500 रुपए दर्जन बिक रहा है। वहीं, अंगूर का दाम 1200 रुपए प्रति किग्रा है।

लूटा आटे से लदा ट्रक

गौरतलब है, इस समय पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हुए है जनता दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी मोहताज है। आवाम न सिर्फ रमजान (Ramadan) में खून के आंसू रो रही है बल्कि आम दिनों में भी आटे की किल्लत से जूझ रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन सस्ते आटे को बांटने के दौरान भगदड़ की खबरें आती रहती हैं। आटे की कमी से जुड़ा एक वीडियो पिछले महीने भी सामने आ चुका है। इस बीच अब ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिल रहा है जिसमें आवाम एक ट्रक को लूट रही है। ये वीडियो पेशावर का बताया जा रहा है। ये ट्रक लोगों को सस्ती दर पर आटा देने के लिए पहुंचा था। लेकिन देखते ही देखते यहां बोरियों से ज्यादा लोग जुट गए। कुछ लोगों ने ट्रक पर चढ़ने का फैसला किया और आटे की बोरी निकालने लगे। इतने में ही दूसरी तरफ लोग पूरा आटा लूट कर ले गए।

 

ये भी पढ़े: पाकिस्तान में हाहाकार,जिन्नालैंड का संकट विकराल! अब पानी की एक-एक बूँद के लिए तरस रही आवाम

कई लोगों की जान गई

पाकिस्तान में इस तरह से गंभीर हालत से यह साफ जाहिर होता है कि मुल्क में ताकतवर लोगों की ही जीत हो रही है, जबकि कमजोर दबता ही जा रहा है। इस लूट में सिर्फ उन लोगों को आटा मिल पाया होगा, जिनके पास ताकत है। जो लोग कमजोर है उनकी जान आफत में है। ऐसा ही कुछ शनिवार को हुआ जब पाकिस्तान के पंजाब में एक आटा वितरण केंद्र पर भगदड़ मच गई। यहां मुफ्त आटा बांटा जा रहा था। भगदड़ के कारण 4 लोगों की मौत हो गई।

Ayesha Chauhan

Ayesha Chauhan

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago