Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में हाहाकार,जिन्नालैंड का संकट विकराल! अब पानी की एक-एक बूँद के लिए तरस रही आवाम

पाकिस्तान में जल संकट

पाकिस्तान (Pakistan) इस वक्त अपनी बर्बादी की तरफ काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है।  हाल बद से बदतर होते जा रहा है। मुल्क में गरीबों पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है। लोगों के पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए आटा तक नहीं है और आटा खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं लेकिन तब भी कई लोगों को यह नहीं मिल पा रहा है। सब्जियों से लेकर तमाम खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं और कमरतोड़ महंगाई ने पाकिस्तान की जनता को परेशान कर रखा है। ऐसे में आर्थिक संकट से बुरी तरह जूझ रहे पाकिस्तान के लिए अब एक और चिंताजनक खबर आई है। अब हाल ही में आई एक और रिपोर्ट ने शहबाज शरीफ सरकार की नींद हराम कर दी है।रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी लोगों को गंदा पानी पीकर जीना पड़ रहा है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार एशियन लाइट द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के 24 प्रमुख शहरों में साफ पानी की सुविधा नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शहरों में रहने वाले 80 प्रतिशत लोगों के पास साफ पानी उपलब्ध नहीं है। वहीं कराची के 1.6 करोड़ झुग्गीवासियों के पास पीने के लिए पानी नहीं है। बताया जा रहा है पाकिस्तान अपनी आजादी के बाद से इस समय सबसे गंभीर पानी की कमी से जूझ रही है।

ये भी पढ़े: कंगाल पाकिस्तान की टूटी कमर! इस महीने तक चुकाना होगा कर्ज, अब क्या करेंगे बड़बोले शरीफ

पाकिस्तान 2025 तक बंजर हो जाएगा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को इस मामले चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उचित कदम नहीं उठाए गए तो साल 2025 तक पाकिस्तान पूरी तरह से सूखा और बंजर हो जाएगा। देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण पानी की डिमांड बढ़ गई है। पाकिस्तान में जो पानी की सुविधा है उसकी गुणवत्ता बेहद ही खराब है। इसमें अक्सर मल और अन्य स्वास्थ्य संबंधी खतरे होते।

कराची में सबसे गंभीर समस्या

वहीं कराची में हालात इतने गंभीर बन गए हैं कि कराची एयरपोर्ट को भी पानी की पूरी सप्लाई नहीं हो पा रही है। एयरपोर्ट की पानी की जरूरत 800,000 गैलन प्रतिदिन होती है लेकिन एयरपोर्ट को हर रोज 500,000 गैलेन पानी दिया जा रहा है। आर्थिक तंगी के बीच पानी की कमी पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख देगी।