Hindi News

indianarrative

भारत ने फिर खोला पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा, ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में जमकर धोया

India Pakistan UN

India-Pakistan: UNSC में भारत ने पाकिस्तान को कई बार लताड़ लगाई है, लेकिन इस बार पड़ोसी मुल्क के कच्चे चिट्ठे खोलने का काम किया गया है। भारत ने आज यूएनएससी में पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि भारत में सीमा पार से अवैध हथियारों की आपूर्ति की जा रही है, जो कि काफी गंभीर संकट बनता जा रहा है। भारत ने साफ कर दिया है कि ये सब पड़ोसी देश के अधिकारियों की मदद के बिना मुमकिन नहीं है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत का इशारा जाहिर तौर पर पाकिस्तान की तरफ था। सुरक्षा परिषद में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा, हथियारों और सैन्य उपकरणों के निर्यात को विनियमित करने वाले समझौतों के उल्लंघन पर चर्चा हुई। इस दौरान इनके जोखिम पर भी बात की गई।

साजिश से बढ़ता है तनाव

भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि परमाणु हथियारों के प्रसार के मामले में संदिग्ध रुख और छवि वाले कुछ देश आतंकवादियो के साथ सांठगांठ करते हैं। ऐसे में इन देशों को उनके ‘कुकृत्यों’ के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। परिषद की अध्यक्षता अप्रैल महीने में रूस के पास है। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर हथियारों और सैन्य उपकरणों का निर्यात, भू-राजनीतिक तनाव को बढ़ाता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’ राजदूत ने कहा कि ये खतरा तब और बढ़ जाता है जब ‘संवेदनशील वस्तुओं और तकनीकों को कपटपूर्ण तरीके से हासिल करने और परमाणु हथियारों के प्रसार में छद्म भूमिका रखने वाले राष्ट्रों की आतंकवादियों और अन्य राज्येत्तर तत्वों के साथ सांठगांठ है।

ये भी पढ़े: रूस से भारत की तरह ‘पूरी इज्जत’ चाहते हैं खान, PM Modi की तारीफ कर पाक सरकार को कोसा

कंबोज ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा ज्यादा मात्रा में छोटे हथियारों को हासिल करना बार-बार याद दिलाता है कि वे बिना राष्ट्र के प्रायोजन और समर्थन के अस्तित्व में नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के संदर्भ में, ‘ हम ड्रोन द्वारा सीमा पार से अवैध हथियारों की आपूर्ति की गंभीर चुनौती का सामना कर रहे हैं जो उन क्षेत्रों को नियंत्रण करने वाले अधिकारियों के सक्रिय समर्थन के बिना संभव नहीं है।” उनका इशारा पाकिस्तान की ओर था।

बीएसएफ ने ढेर किए ड्रोन

भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हथियार और मादक पदार्थ ला रहे पाकिस्तानी ड्रोन को अक्सर मार गिराते हैं। इस बाबत सबसे हाल की घटना एक अप्रैल की है जब बीएसएफ ने कहा कि उसके जवानों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की। यह मध्य मार्च के बाद दूसरी ऐसी घटना है। कंबोज ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से “इस तरह के व्यवहार की निंदा करने और ऐसे राष्ट्रों को उनके कुकर्मों के लिए जवाबदेह ठहराने” की अपील की। रूस के स्थायी प्रतिनिधि वासिली नेबेंजिया ने परिषद को बताया कि मास्को ने यूक्रेन की सरकार को हथियार देने के खतरनाक परिणामों से निपटने के लिए बार-बार सुरक्षा परिषद की बैठकें बुलाईं हैं।

हर क्षेत्र पर खतरा

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हो रहे घटनाक्रम को लेकर कुछ देशों का रुख चाहे जो हो लेकिन ये खतरे वास्तविक हैं। ये खतरे किसी भी अन्य क्षेत्र पर लागू हो सकते हैं, लिहाजा सुरक्षा परिषद का फर्ज है कि वह इन पर प्रतिक्रिया दे और ऐसे खतरों को रोकने के लिए कदम उठाए। अमेरिका के विशेष राजनीतिक मामलों के प्रतिनिधि राजदूत रॉबर्ट वूड ने चर्चा में कहा कि अवैध तस्करी का सबसे बड़ा खतरा युद्ध के मैदान में रूस और रूस समर्थक बलों द्वारा हथियारों पर कब्जा करने से पैदा होता है। उन्होंने कहा, ‘रूस ने प्रस्ताव दिया है कि वह पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों को हथियारों की आपूर्ति करेगा। ये बयान और कदम खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना हैं।’