अफगानिस्तान में तालिबान के वापसी के बाद से ही देश ही स्थिति खराब होते जा रही है। इस वक्त अफगानिस्तान में मानविय संकट गहराते जा रहा है। जिसको लेकर कई संगठनों ने चिंताएं व्यक्त की हैं कि आने वाली कुछ दिनों में भीषण ठंडी पड़ने वाली है जिससे और भी बुरा हाल होने वाला है। कई बड़े देश अपने स्तर पर अफगानी नागरिकों की मदद कर रहे हैं और इसमें भारत का भी नाम शामिल है। अब जो भारत ने अफगानिस्तान को लेकर कदम उठाया है उसे देखकर चीन और पाकिस्तान बौखला जाएंगे।
यह भी पढ़ें- 'टेररिस्ट को मार दिया है लाश उठा लो' Hotline पर कड़क हिंदुस्तानी आवाज से पाकिस्तानियों की पैंट हो गई पीली
दरअसल, भारत ने शनिवार को कोबुल में इंदिरा गांधी चिल्ड्रन हॉस्पिटल को कोविड-19 टीकों की 500,000 खुराक दान कीं और आने वाले हफ्तों में अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में 500,000 और टीके भेजने का वादा किया है। टीकों को ईरान की 'महान एयर' की उड़ान के माध्यम से काबुल भेजा गया था क्योंकि वर्तमान में भारत और अफगानिस्तान के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है। इससे पहले भी भारत ने इसी अस्पताल में 1.6 टन जीवन रक्षक दवाएं भेजी थीं, जिसकी तालिबान ने प्रशंसा की थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, आज, भारत ने अफगानिस्तान को कोविड-19 वैक्सीन (कोवैक्सिन) की 500,000 खुराक से युक्त मानवीय सहायता के अगले बैच की आपूर्ति की। इसे इंदिरा गांधी अस्पताल, काबुल को सौंप दिया गया।
Today, India supplied the next batch of humanitarian assistance consisting of 500,000 doses of COVID vaccine (COVAXIN) to Afghanistan. The same was handed over to the Indira Gandhi Hospital, Kabul: MEA
— ANI (@ANI) January 1, 2022
इसके आगे बयान में कहा कि, आने वाले हफ्तों में अतिरिक्त 500,000 खुराक की आपूर्ति की जाएगी। 11 दिसंबर को, भारत सरकार ने काबुल में इंदिरा गांधी बाल स्वास्थ्य संस्थान को एक विशेष चार्टर उड़ान से 1.6 टन दवाएं भेजीं, जिसमें अफगानिस्तान के तालिबान के कब्जे के बाद भारत में फंसे 85 अफगान नागरिकों को भी भेजा गया था। इसी फ्लाइट से एक 104 लोग, जिनमें ज्यादातर अफगान सिख और हिंदू थे, काबुल से नई दिल्ली लाए थे।
यह भी पढ़ें- भारत की महाविनाशक सबमरीन को देख चीन और पाकिस्तान के छूटे पसीने, काफी दूरी से बना सकती है निशाना
कोरोना की भेजी कई ये वैक्सीन और अन्य दवाएं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के माध्यम से भेजी गई है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अफगान लोगों को खाद्यान्न, कोविड-19 टीकों की एक मिलियन खुराक और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं से युक्त मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।