Pakistan Army On India: पाकिस्तान इस वक्त कंगाली के हाल में है। देश किसी भी वक्त दिवालिया घोषित हो सकता है। खाने के लाले पड़े हैं। दो जून की रोटी के लिए जनता मोहाल है। लेकिन, पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army On India) इतनी बेशर्म है कि, वो अपने दाग को छिपाने के लिए भारत पर कीचल उछालने की कोशिश कर रही है। देश का हाल इतना बुरा लेकिन, इन्हें राजनीति भारत के नाम पर करनी है। हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान की आर्मी ने दावा किया है कि, उनसे भारतीय सेना के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army On India) के इस फर्जी दावे की पोल उसी के एक पूर्व अधिकारी ने खोली है। साथ ही अधिकारी ने कहा है कि, कुछ तो शर्म कर लो, झूठ का सहारा कब तक लेकर दुष्प्रचार फैलाओगे।
पाकिस्तान के पूर्व अधिकारी ने ही खोली आर्मी की पोल
दरअसल, पाकिस्तान की आर्मी अपनी जनता का भटकाना चाहती है, ताकी फवाद चौधरी की गिरफ्तारी से सबका ध्यान भटक जाए और इसी वजह से वो भारत विरोध का कार्ड खेल रही है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि, उसने एलओसी पर भारत के एक छद्म सैन्य अभियान को विफल कर दिया है। साथ ही भारतीय सेना के तीन लोगों को गिरफ्तार करने का भी दावा किया है। लेकिन, पाकिस्तानी सेना के इस फर्जी दावे की अब उसी के पूर्व अधिकारी ने पोल खोलकर रख दी है। जिसके बाद पाकिस्तानी आर्मी की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी मेजर आदिल राजा ने ट्वीट करके कहा कि भारत विरोधी दुष्प्रचार को टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया गया है ताकि जनता का ध्यान फवाद चौधरी की गिरफ्तारी से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। आदिल राजा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की पुरानी चाल अब नहीं चलने जा रही है। पाकिस्तानी सेना अब आप पर लोग भरोसा नहीं करते हैं। अब समय बदल गया है। देश को मूर्ख मत बनाओ। अब बस बहुत हुआ।’
Anti-India narrative has been launched on TV channels and social media propagating false flag operations to divert attention from Fawad Chaudhry’s arrest. Old tactics won’t work. People don’t trust you anymore, @OfficialDGISPR. Times have changed. Your DGI atm is with some lady⬇️
— Adil Raja (@soldierspeaks) January 25, 2023
पाकिस्तान आर्मी के पास कोई सबुत नहीं है
आदिल राजा ने साफ शब्दों में कहा है कि, अगर आपके पास (पाकिस्तान आर्मी) वाकई कोई पुख्ता खुफिया जानकारी है तो फिर भारतीय राजनयिकों को तलब करिए और उनसे आपत्ति दर्ज कराओ न कि दुष्प्रचार के लिए स्टंट करो। अपने ही लोगों का राजनीतिक अत्याचार बंद करो। आपके अंदर कुछ शर्म बची है। थोड़ा आगे बढ़िए।
फवाद चौधरी की गिरफ्तारी से ध्यान भटका रही आर्मी
बता दें कि, पाकिस्तान की आर्मी ये सब फवाद चौधरी की गिरफ्तारी से जनता का ध्यान हटाने के लिए कर रही है। फवाद चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री इरमान खान के बेहद करीबी हैं। ऐसे में आर्मी को डर है कि, कहीं पीटीआई ने इसके खिलाफ सड़कों पर उतरना शुरू किया तो उन्हें रोक पाना उनके बस का नहीं है। देश वैसे ही कंगाली के हाल में बदहाल हुआ पड़ा है। फवाद चौधरी को जब गिरफ्तार किया गया तो उस वक्त चार गाड़ियां आई जो बीना नंबर प्लेट की थी। अब पीटीआई की कानूनी टीम ने फवाद चौधरी के अवैध और गैरकानूनी करार देते हुए लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) में एक अलग याचिका दायर की है।