Hindi News

indianarrative

तो क्या अब पानी में खाना पकाएगी Pakistan की जनता? डालडा घी 555 रिफाइंड 600 रुपये से ऊपर

Pakistan में डालडा घी 555 रिफाइंड 600 रुपये से ऊपर

पाकिस्तान में इस वक्त महंगाई अपने चरम पर है। देश का विश्व कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते पाकिस्तानी रुपया तेजी से नीचे गिर रहा है। नई सरकार शाहबाज शरीफ के सामने इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती देश की गिरती अर्थव्यवस्था है। आलम यह है कि, घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में जो इजाफा हुआ है उसे देख जनता को विश्वास नहीं हो रहा है। क्योंकि, 10,20,50 नहीं बल्कि, सीधे 208 रुपए और 213 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसे देख जनता समझ नहीं पा रही है कि वो करे तो क्या करे। जहां शाहबाज शरीफ ने जनता से वादा किया था कि वो महंगाई से उबरने की दिशा में काम करेंगे लेकिन, यहां तो अलग ही नजारा दिख रहा है। पाकिस्तान में इस वक्त डालडा घी 555 रिफाइंड 600 रुपये से ऊपर चला गया है।

कराची में यूटिलिटी स्टोर्स कॉरपोरेशन (यूएससी) के एक अधिकारी ने डॉन को पुष्टि की कि यूएससी ने 1 जून से प्रभावी घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में इस भारी उछाल की अधिसूचना जारी की है। हालांकि, अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि दरों में इतनी बढ़ोत्तरी क्यों की गई, जिसका उपभोक्ताओं पर बुरा असर पड़ेगा। खुदरा बाजारों में प्रसिद्ध ब्रांड के घी और खाना पकाने वाले तेल की अधिकतम दर अभी भी 540-560 रुपए प्रति किलोग्राम/लीटर के बीच है। हालांकि, पाकिस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (पीवीएमए) के महासचिव उमर इस्लाम खान ने संकेत दिया कि घी और खाना पकाने के तेल की खुदरा दरें जल्द ही यूएससी की कीमतों के बराबर आ जाएंगी।

उन्होंने कहा कि, घी/खाना पकाने के तेल निर्माताओं ने यूएससी को उत्पादों को क्रेडिट पर देना बंद कर दिया है, क्योंकि निगम में निर्माताओं को 2-3 अरब रुपए का बकाया नहीं दिया है। एक रिपोर्ट की माने तो, उमर ने कहा कि, संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों और पीवीएमए के पदाधिकारियों सहित ताड़ के तेल की आपूर्ति पर प्रधानमंत्री टास्क फोर्स समिती ताड़ के तेल की मांग और आपूर्ति की स्थिति का विश्लेषण करने के लिए जूम बैठकें कर रही है।