Hindi News

indianarrative

लगता है एयरस्ट्राइक भूल गया Pakistan! करतारपुर कॉरिडोर पर जासूसी कर रही पाक खुफिया एजेंसी ISI

करतारपुर कॉरिडोर पर जासूसी कर रही पाक खुफिया एजेंसी ISI

पाकिस्तान की राजनीति से लेकर देश की अर्थव्यवस्था तक पटरी पर नहीं है। कंगाली के हालत में पाकिस्तान में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी दैनिक चीजों को नहीं खरीद पा रहे हैं। साथ ही देश में बिजली तक गुल है। इसके साथ ही कई तरह के और भी मुल्क में हलचल हैं। लेकिन, इसके बाद भी पाकिस्तान को भारत में दखल देनी की पड़ी है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI करतारपुर कॉरिडोर को लेकर नई चाल चल रहा है जिसे लेकर केंद्रय खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को अलर्ट किया है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, रिपोर्ट्स की मुताबिक, गृह मंत्रालय को ISI द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के दुरुपयोग के बारे में सचेत किया है। रिपोर्ट में कहा है कि, ISI अधिकारी भारतीय तीर्थयात्रियों से जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, ISI और पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो के अधिकारी करतारपुर कॉरिडोर के किनारे मौजूद रहे हैं। गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों को भारत से जाने वाले तीर्थयात्रियों से संपर्क करके जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते देखा गया है।

अधिकारियों का कहना है कि, भारत ने गलियारे के दुरुपयोग को लेकर गंभीर है और हमने एजेंसियों से और सबूत और दुरुपयोग के मामले जमा करने के लिए कहा है ताकि मामले को पाकिस्तान के अधिकारियों के सामने उठाया जा सके। इंजेलिजेंस के सूत्रों ने बताया है कि, कॉरिडोर का इस्तेमाल व्यावसायिक बैठकों के लिए भी किए जाने की रिपोर्ट है, जिसे कॉरिडोर को चालू करने के लिए दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित एक समझौते के अनुसार अनुमति नहीं थी। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि, हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर में रोटरी क्लब के पादाधिकारियों की बैठक हुई थी।

गौरतलब हो कि, गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक गुरदासपुर से पड़ोसी देश गुरुद्वारा दरबार साहिब तक बिना वीजा के तीर्थयात्रा की सुविधा के लिए भारत और पाकिस्तान सरकार ने संयुक्त रूप से करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण किया है। कॉरिडोर का शिलान्यास 26 नवंबर 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।