Hindi News

indianarrative

Iraq Pm Mustafa Al Kadhimi के बाल-बाल बचे प्राण, पीएम आवास पर ड्रोन अटैक, अमेरिका करेगा जांच

courtesy google

इराक के प्रधानमंत्री आवास पर हथियारबंद ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले का मकसद देश के पीएम मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या करना था। हालांकि इस हमले में वो बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक, ये हमला बगदाद के बेहद सुरक्षित ग्रीन जोन क्षेत्र में हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री के सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अल-कदीमी ने ट्वीट किया- 'देशद्रोह के रॉकेट वीर सुरक्षा बलों की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प को हिला नहीं पाएंगे। मैं ठीक हूं और अपने लोगों के बीच हूं। ईश्वर का शुक्र है।'

पीएम अल-कदीमी को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। उन्होंने इराक के लोगों से शांति बनाए रखने और संयम बरतने को कहा है। इतना ही नहीं, पीएम ने राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून को बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों का समर्थन किया। इराकी सेना के एक बयान में कहा गया है कि इस हमले में कदीमी के आवास को निशाना बनाया गया था। दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कदीमी के आवास पर एक ड्रोन से हमला हुआ है, हालांकि प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने इराकी पीएम मुस्तफा अल-कदीमी पर हुए ड्रोन हमले की निंदा की। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा- 'हमें यह जानकर राहत मिली है कि प्रधानमंत्री मुस्तफा को इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यह आतंकवाद के सामान कृत्य है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं इराक की संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हम लगातार इराकी सुरक्षाबलों के साथ नजदीकी संपर्क में बने हुए हैं।' इराकी सुरक्षाबलों ने इस हमले की जांच में  मदद की पेशकश की है।'