Hindi News

indianarrative

Imran Khan के लिए अगले 24 घंटे काफी! सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए ‘बेताब’ हुई शहबाज की पुलिस

इमरान खान

इमरान खान (Imran Khan) पर इस समय गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पाकिस्तान की न आर्थिक हालात ठीक नहीं है। न ही राजनीतिक स्थिति सही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखली का गम अब तक भुला नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस आज जमान पार्क के उनके घर पर पहुंचेगी। ऐसे में इमरान खान के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम हैं, क्योंकि पुलिस कभी भी आज-कल में उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। एक महिला जज को धमकी देने के मामले में उनके खिलाफ इस्लामाबाद की एक अदालत ने गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

वहीं पूर्व PM इमरान खान को सलाखों के पीछे डालने के लिए बेताब इस्लामाबाद से एक पुलिस दल हेलिकॉप्टर से लाहौर पहुंचा है। जियो न्यूज की एक खबर के मुताबिक इस्लामाबाद और लाहौर के पुलिस अधिकारियों के बीच एक बैठक के दौरान इमरान खान को गिरफ्तार करने के बारे में कई अहम फैसले लिए गए। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद से पुलिस दूसरी बार लाहौर पहुंची है। खान के समर्थकों ने उन्हें दाता दरबार ले जा रहे काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकी। तोशाखाना मामले में अदालत में पेश न होने और पिछले साल एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिला न्यायाधीश को धमकी देने के मामले में खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़े: Imran Khan पर कहर बनकर टूटे नये Army Chief, PTI नेताओं की शुरू हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारियों ने की मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद और लाहौर पुलिस के अधिकारियों ने मीटिंग की। इस मीटिंग में फैसला हुआ कि इमरान को गिरफ्तार करने में पुलिस पूरी तरह से समर्थन देगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस की टीम बिना किसी दिक्कत के इमरान खान के जमां पार्क पहुंचे। पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए जाने से पहले उनके मुख्य सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करेगी। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने 20 अगस्त 2022 को एक रैली के दौरान जिला जज जेबा चौधरी को धमकी दी थी।

आतंकवाद की धारा हटाई

FIR में कहा गया कि इमरान ने सरकारी अधिकारियों को उनके खिलाफ जांच करने पर धमकी थी। मजिस्ट्रेट अली जावेद ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इमरान खान पर आतंकवाद की धाराएं भी लगाई गई थीं। लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। दो अदालतों ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके अलावा तोशाखाना केस से जुड़े मामले में भी उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए 5 मार्च को पुलिस पहुंची थी।