Hindi News

indianarrative

जंग के बीच PM Modi से मिलने भारत आ रहे इस ताकतवर देश के प्रधानमंत्री, US ने कहा, क्या इरादा है! कहीं मेरे खिलाफ…

जंग के बीच इस शक्तिशाली देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं भारत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुनिया के ताकतवर नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं और भारत जब कोई ऐक्शन लेता है या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है। अमेरिका हो या फिर ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, रूस हर एक देश पीएम मोदी को बड़े ही इज्जत से अपने यहां किसी समारोह में शामिल होने का न्योता देता है। इसके साथ ही बड़े से बड़े फैसलों में दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा करती है। अब एक ताकतवार देश के प्रधानमंत्री 2 अप्रैल को भारत पीएम मोदी से मिलने आ रहे हैं। उनके आने की खबर से चीन और पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस बात पर जोर दिया कि भारत-इजरायल के बीच संबंध आपसी सराहना और सार्थक सहयोग पर आधारित हैं। उन्होंने कहा है कि, वह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि, उन्हें यहां आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निमंत्रण भेजा है। नेफ्ताली भारत में तीन अप्रैल को आएंगे और 5 अप्रैल तक रुकेंगे। दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात पिछले साल अक्तूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप26) के मौके पर हुई थी। उस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें भारत की आधिकारिक यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया था। यह यात्रा दोनों देशों और नेताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंधों की पुष्टि करेगी।

अपनी भारत यात्रा के दौरान बेनेट अपने भारतीय समकक्ष, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय यहूदी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। इजराइल के मीडिया सलाहकार ने कहा है कि, यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना, मजबूत करना और द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है। इसके अलावा, दोनों नेता इनोवेशन, अर्थव्यवस्था, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, कृषि और अन्य मुद्दों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।