Hindi News

indianarrative

Elon Musk पर जमकर फूटा Joe Biden का गुस्सा, बोले- दुनिया भर में झूठ उगलता है ट्विटर

एलन मस्क पर भड़के जो बाइडेन

ट्विटर (Twitter) के नये-नवेले मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों जमकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने ट्विटर को पूरी तरह से खरीद लिया है और अब कर्मचारियों की छंटनी भी शुरू कर चुके हैं। एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है। ट्विटर के मालिक बनने के बाद ही सबसे पहले मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया। इस दौरान हैरान कर देने वाली बात यह है कि एलन मस्क उन खास लोगों का पत्ता साफ कर रहे हैं, जिन्होंने कम्पनी को अपने कई साल दिए हैं। हद तो तब हुई जब लोगों को कहा गया कि आप ऑफिस आने से पहले अपना मेल चेक करें। अगर कोई मेल आया है तो आपको ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। अब तो उन्होंने 7,500 लोगों को नौकरी (Twitter Lays Off Employees) से निकाल दिया है। इस दौरान मस्क ने पूरी कंपनी के करीब 50 फीसदी लोगों को चलता किया है।

मिंट ने सूत्रों के हवाले से तो यह बताया जा रहा है कि भारत में करीब-करीब पूरा स्टाफ हटा दिया गया है। पूरी क्यूरेशन टीम की छुट्टी कर दी गई है। यह टीम ट्विटर मोमेंट्स फीचर के लिए कंटेंट तैयार करती थी। साथ ही कम्युनिकेशंस, ग्लोबल कंटेंट पार्टनरशिप्स, सेल्स और एड रेवेन्यू, इंजीनियरिंग और प्रॉडक्ट टीमों पर भी गाज गिरी है। एक सूत्र ने कहा कि इन टीमों में पूरे या 50 फीसदी कर्मचारियों को निकाला गया है। ट्विटर से निकाले गए एक कर्मचारी ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कुछ कर्मचारियों को रिटेन रखा गया है। ये लोग कंपनी के फुल टाइम रोल पर नहीं थे। कंपनी की पब्लिक पॉलिसी टीम में रहे यश अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी मुझे निकाल दिया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मस्क को लताड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि एलन मस्क ने ट्विटर पर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदा है जो दुनिया भर में झूठ फैलाता है। ‘और अब हम सभी किस बारे में चिंतित हैं: मस्क एक ऐसा संगठन खरीदता है जो पूरी दुनिया में झूठ फैलाता है … अमेरिका के पास अब कोई संपादक नहीं है। एक भी संपादक मौजूद नहीं हैं। हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि बच्चे यह समझने में सक्षम होंगे कि क्या दांव पर लगा है ?’ व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे के अनुसार इससे पहले भी बाइडेन अभद्र भाषा और गलत सूचना को कम करने की आवश्यकता के बारे में स्पष्ट रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर, फेसबुक और कोई भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां गलत सूचना फैलाई जा सकती है, वो सभी इसके तहत आते हैं।

ये भी पढ़े: Twitter: इंडिया से दुश्मनी निकाल रहे Elon Musk! पूरा स्टाफ साफ

इतने लाख यूएस डॉलर का रोजाना नुकसान

ट्विटर से कर्मचारियों की संख्या में कटौती करना के संबंध में मस्क ने ट्वीट किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन 4 मिलियन यूएस डॉलर (40 लाख यूएस डॉलर) प्रतिदिन के नुकसान के कारण कंपनी के पास कोई विकल्प नहीं था। सभी निकले गए कर्मचारियों को 3 महीने का भत्ता दिया गया है, जो कि कानूनी बाध्यता से 50 प्रतिशत अधिक है।

ब्लू टिक के लिए चुकाने के लिए होंगे इतने डॉलर

मालूम हो एक दिन पहले ही एलन मस्क ने घोषणा करी है कि अब से ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर देने होंगे। ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत 8 डॉलर प्रति माह होगी। भारतीय रुपये में 660.63 रुपये अब ‘ब्लू टिक’ के लिए चुकाने होंगे। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर (Twitter Deal) को खरीद लिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है।