Hindi News

indianarrative

Joe Biden का ब़डा फैसला, अब US में ये गुनाह नहीं- जेल से रिहा होंगे कैदी

Smoking marijuana is not a crime in America

Joe Biden on Marijuana: अमेरिका में अब गांजा पीना या रखना (Joe Biden on Marijuana) गुनाह नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा की। उनके घोषणा करते हुए अमेरिका में गांजा रखने वाले हजारों दोषियों को भी माभी दे दी गई है। फेडरल लॉ के तहत इस ड्रग को अपराधमुक्त करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। बाइडेन ने कहा, ‘यह फैसला मेरी उस सोच को दर्शाता है कि गांजा (Joe Biden on Marijuana) का इस्तेमाल या उसे रखने पर किसी को जेल नहीं होनी चाहिए। मारिजुआना को लेकर हमारे असफल नजरिए के कारण बहुत से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यह गलत चीजों को सही करने का समय है।

यह भी पढ़ें- परमाणु हमले के लिए तैयार रहे यूक्रेन! Biden बोले- पुतिन मजाक नहीं करते

गांजा पर अब प्रतिबंध नहीं
अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि, मारिजुआना रखने के लिए लोगों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि कई राज्यों में यह प्रतिबंधित नहीं है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बाइडेन ने इस मामले को हैंडल करने के तरीकों का जिक्र किया। उन्होंने इसे लेकर होने वाले नस्लीय भेदभाव की भी बात की है। जो बाइडन ने कहा कि, श्वेत और अश्वेत सभी तरह के लोग गांजे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन श्वेतों की तुलना में ज्यादातर अश्वेतों को ही मारिजुआना का इस्तेमाल करने या रखने के मामले में गिरफ्तार किया जाता है। इन पर मुकदमा चलाया जाता है और दोष साबित होने पर जेल में डाल दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Ukraine संकट पर जयशंकर की दो-टूक, बोले- जो भारत के हित में होगा, वो करेंगे

गांजा संघीय कानून के तहत कैसे आता है इसकी समीक्षा होगी
उन्होंने गांजा के साधारण कब्जे के अपराधों को क्षमा करने की घोषणा की है। राष्ट्रपति ने गवर्नर्स ने मारिजुआना से जुड़े मामलों को स्टेट ऑफेंस से अलग करने की मांग की, ताकि सुधार करने के मौके मिलें। बाइडेन ने कहा कि गांजा संघीय कानून के तहत कैसे आता है, इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत समीक्षा की जाएगी। फिलहाल, मारिजुआना सबसे खतरनाक पदार्थों की कैटेगरी में शामिल है जिसके तहत हेरोइन और lSD भी आते हैं। वहीं, अमेरिकी सरकार के उस फैसले से उन लोगों को फायदा होगा, जिनके नाम गांजा रखने के आरोप में क्रिमिनल रिकॉर्ड में दर्ज हो गए। इन लोगों ने रोजगार, घर या शिक्षा से जुड़े कई मौके गंवा दिए। बाइडेन के इस फैसले में नॉन-सिटिजन शामिल नहीं हैं, जिनके पास गिरफ्तारी के समय यूएस में रहने का कानूनी अधिकार नहीं था।