Hindi News

indianarrative

क्लाइमेट समिट में ऐसा क्या हुआ कि Joe Biden का वीडियो हो गया वायरल- आप भी देखें

क्लाइमेट समिट में सो रहे थे जो बाइडेन

यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट चेंज कांफ्रेंस की 31 अक्टूबर को शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति भी मौजूद थे लेकिन इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया की उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- पाई-पाई के लिए मोहताज पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में बड़ा विस्फोट

दरअसल, इस कांफ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति झपकी लेते नजर आ रहे हैं और वो भी तब जब दक्षिण अफ्रीकी मानवाधिकार कार्यकर्ता एडी नडोपू ख़ास तौर पर विकलांग लोगों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर भाषण दे रहे थे। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो झपकी लेते हुए साफ नजर आ रहे हैं। बाइडेन नींद से तब जागे जब उनके पास एक अधिकारी आते हैं और उनसे कुछ बात करने लगते हैं। उसके बाद वो इटली के पीएम मारियो ड्रैगी मंच संभालने आते हैं तब बाइडेन अपनी आंखों को मलते हुए नींद से जागते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस वीडियो को अबतक दुनियाभर में लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग चुटकी ले रहे हैं तो कई लोग इसपर नाराजगी भी जता रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि क्या जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति कैसे सो सकते हैं। वहीं कई लोगों ने उनकी उम्र को वजह बताई है। लोगों ने कहा है कि 78 साल के बाइडेन को नींद चाहिए तो उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जो बाइडेन को शारीरिक और मानसिक तौर पर अयोग्य बताते रहे हैं।