Hindi News

indianarrative

लालच दे रहे South Korea का ऑफर सुनते बुरी तरह भड़की किम जोंग की बहन, ‘कट्टर दुश्मन’ को ऐसे सिखाया सबक

Kimjon Sister

नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की सबसे बड़ी सनक किसी से छिपी नहीं है। दरअसल, किम जोंग दुनिया में सबसे शक्तिशाली बनाने की कोशिश में जूता हुआ है, इसलिए उसे ऐसे-ऐसे हथियार चाहिए जिसका अभी तक इस्तेमाल नहीं किया गया हो। अब जरा सोच कर देखें की कोई किम जोंग से अपने हथियार को ध्वस्त करने को कहेगा तो ऐसे में क्या होगा? ऐसा ही कुछ हाल ही में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने किया है, उन्होंने किम को ऑफर दिया कि वो अपने एटमी हथियार कम करें और बदले में आर्थिक मदद ले। लेकिन किम की बहन ने दक्षिण कोरिया को दो टूक जवाब दे दिया है।

नार्थ कोरिया में जब भी धमाका हुआ है, किम उसे पूरी दुनिया को बताता है। नॉर्थ कोरिया से कोई खबर आए या न आए लेकिन कम किस हथियार की टेस्टिंग हुई। मिसाइल या बम कितना घातक है ये पूरी दुनिया को जरूर पता चल जाता है। इसकी वजह है किम जोंग की खुली छूट। किम जोंग से थर्र थर्र कांपने वाली वहां की मीडिया को हथियारों के बारे में खबर दिखाने और छापने की फुल छूट है।

दक्षिण कोरिया के जासूस दिन रात किम जोंग के बारे में जानकारी जुटाने में लगे रहते हैं लेकिन आजकर उन्हें बहुत कम कामयाबी मिली।  लेकिन दक्षिण कोरिया सबसे पहले दुनिया को बताता है कि किम ने कौन सी मिसाइल का टेस्ट किया है। कौन सा धमाका करने वाला है। इसकी वजह भी खुद किम जोंग ही हैं, जो इन जानकारियों को खुद लीक करवाते हैं ताकि दुनिया में उनकी धौंस बढ़ सके। पड़ोसी दक्षिण कोरिया से लेकर अमेरिका तक दहशत कायम हो सके।

दुनिया की कोई दौलत किम की सनक को कम नहीं कर सकती

अब जरा अंदाजा लगाइए क्या किसी भी कीमत पर किम जोंग अपने हथियारों की तिलांजलि दे सकता है।  क्या किम जोंग की सनक को दुनिया की कोई भी दौलत खत्म कर सकती है।  क्या डॉलर की खातिर किम अपनी मिसाइल और बम से तौबा कर सकता है।  दक्षिण कोरिया ने एक कोशिश की थी।  किम जोंग अगर शर्त मान लेते तो उन्हें अपने परमाणु हथियारों को खत्म करना होता। 

बहन ने ठुकराया दक्षिण कोरिया का प्रस्ताव

गुस्से से आगबबूला हुई किम जोंग की बहन ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। किम की बहन इसी तरह का प्रस्ताव अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को दिया था, लेकिन उनकी बातचीत फेल हो गई थी। तभी ये जाहिर हो गया था किम जोंग अपना हथियार प्रेम कभी नहीं छोड़ सकते। किम जोंग उन की बहन अक्सर अपने कड़े बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को कई बार खुले तौर पर धमकी भी दी है।