Hindi News

indianarrative

जल गया Lahore का बंगला नंबर 53, ख़ाक हो गया जिन्ना के सपनो का महल

Pakistan में जल गया लाहौर का बंगला नंबर 53

पकिस्तान (Pakistan) में हालात बेकाबू हो गए हैं। पूरा देश आग की लपटों में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद से पाकिस्तान(Pakistan) जल रहा है। इस आग में ऐसा लग रहा है कि सबकुछ खाक हो जाएगा। रावलपिंडी से लेकर कराची और लाहौर तक सुलग रहा है। पाकिस्‍तान आर्मी के अधिकारियों के घर भी जला दिए गए हैं। लाहौर में (Pakistan) पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने सेना के कोर कमांडर का घर जला दिया। यूं तो मंगलवार से लेकर अब तक कई सेना अधिकारियों के घर जलाए गए हैं लेकिन लाहौर का यह घर काफी खास था। यह वही घर था जिसमें पाकिस्‍तान के संस्‍थापक और बंटवारे के जिम्‍मेदार मोहम्‍मद अली जिन्‍ना किसी जमाने में रहा करते थे। यह काफी एतिहासिक घर था और अब सरकार ने पीटीआई समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की है।

जल गया लाहौर का बंगला नंबर 53

(Pakistan) लाहौर कैंट के बंगला नंबर 53 के जलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यह पाकिस्‍तानी (Pakistan) आर्मी के कोर कमांडर का घर था। जिस घर को जलाया गया है उसमें सन् 1943 से 1948 तक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना रहा करते थे। जिन्‍ना का घर 130 साल पुराना है। जिन्‍ना को फादर ऑफ पाकिस्‍तान भी कहा जाता है। यह घर असल में एक भारतीय हिंदू का था। इसके मालिक मोहन लाल भसीन थे। कई दस्‍तावेजों के मुताबिक यह घर आजादी के पहले से ही सेना के प्रयोग में आने लगा था। ब्रिटिश शासनकाल में इसे आधिकारिक प्रयोग के लिए ले लिया गया था। पाकिस्‍तान के आधिकारिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक जिन्‍ना ने सन् 1943 में इस घर को खरीदा था। उस समय ब्रिटिश आर्मी इसे प्रयोग कर रही थी। वर्तमान समय में यह पाकिस्‍तानी सेना के 4 कोर कमांडर का आधिकारिक घर था।

लाहौर कैंट में जिन्‍ना के घर को उनके प्रतिनिधि को सौंप दिया गया था

द न्‍यूज की तरफ से आधिकारिक दस्‍तावेजों के हवाले से बताया गया था कि लाहौर कैंट में जिन्‍ना के घर को उनके मृत्‍यु के बाद उनके प्रतिनिधि को सौंप दिया गया था। इसके बाद इसे पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्रालय ने ले लिया और फिर इसे मिलिट्री के लिए प्रयोग किया जाने लगा था। लाहौर कैंटोनमेंट बोर्ड के लेटर नंबर 2219/3170 के मुताबिक जिन्‍ना हाउस लाहौर के डायगोनल रोड पर है जिसे अब नागी रोड के तौर पर जानते हैं। यह घर अफशान चौक के करीब अजीज भट्टी रोड-तुफैल रोड और तुफैल रोड-नागी रोड के चौराहे पर है।

यह भी पढ़ें: जल रहा जिन्ना का देश, सेना से मोल ली दुश्मनी! जेल जाने से Imran khan का फायदा या नुकसान?