Hindi News

indianarrative

पुलवामा का मास्‍टरमाइंड बना Pakitan का नया Army Chief- कश्‍मीर के चप्‍पे-चप्‍पे से वाकिफ

Lt Gen Asim Munir

Pakistan New Army Chief Lt Gen Asim Munir: पाकिस्तान सेना प्रमुख को लेकर काफी समय से हो हल्ला चल रहा था कि, आखिर बजावा के बाद किसके हाथों में ये कमान सौंपी जाएगी। अब इसपर फुल स्टॉप लग गया है। नया आर्मी चीफ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ले. जनरल असीम मुनीर (Pakistan New Army Chief Lt Gen Asim Munir) को बनाया गया है। ये वही है जिसने पुलवामा आतंकी हमले की पुरी साजिश रची थी। पुलवामा का मास्टरमांइड मुनीर (Pakistan New Army Chief Lt Gen Asim Munir) जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है। ऐसे में भारत को चौकन्ना रहना होगा। पुलवामा हमले के बाद भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल ने भी मुनीर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

यह भी पढ़ें- Pakistan: जनरल बाजवा की इमरान खान को धमकी, चुप बैठो, फौज आपा खो बैठेगी

शहबाज सरकार में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि पीएम ने अपने पास मौजूद शक्तियों का प्रयोग करते हुए ले. जनरल असीम मुनीर को नया आर्मी चीफ बनाने का फैसला लिया है। ले. जनरल मुनीर अब 29 नवंबर को रिटायर हो रहे सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का स्‍थान लेंगे। जनरल मुनीर , जनरल बाजवा के फेवरिट हैं। ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि, इन्हें ही नया आर्मी चीफ बनाया जाएगा।

पुलावामा की साजिश!
बता दें कि, फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर था तो सारे फैसले पर्दे के पीछे से ले. जनरल मुनीर ही ले रहे थे। ले. जनरल मुनीर उस समय वह आईएसआई के मुखिया थे। इसके अलावा मुनीर हमले के दौरान मिलिट्री के उस पैनल में सबसे अहम शख्‍स थे जो सुरक्षा नीतियों और पाकिस्‍तान की प्रतिक्रिया पर बड़े फैसले ले रहा था। साथ ही पुलवामा आतंकी हमला के लिए भी मुनीर ने ही उकसाया था। हमला आईएसआई की उसी मॉडेस ऑपरेंडी के तहत हुआ था जो हमेशा से भारत के खिलाफ आतंकियों को तैयार करने में प्रयोग होती आई है।