Hindi News

indianarrative

Maldives में अली सोलिह पर हमला, पहले पढ़ी कुरान की आयतें और फिर..

मंत्री अली सोलिह पर कट्टरपंथी ने किया हमला

मालदीव (Maldives)  राजधानी माले की सड़क पर कट्टरपंथी सोच का एक नमूना देखने को मिला। दरअसल यहां के मंत्री पर ही एक शख्स ने सरेराह हमला कर दिया। हालांकि, किसी तरह से बस वह जान बचाकर भाग गए। लेकिन, इसके बाद भी हमलावर शांत नहीं बैठा और चाकू लेकर चिल्लाता रहा। यह घटना सोमवार दोपहर की है। मालदीव के पर्यावरण राज्य मंत्री अली सोलिह अपनी स्कूटी पर जा रहे थे।

Maldives के मंत्री पर हमला?

हाल ही में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह हुलहुमले में अपनी स्कूटी पर जा रहे थे तभी हमलावर ने आगे आकर उन्हें रोक लिया, उसके बाद उसने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं और चाकू से सीधे गर्दन पर वार किया। सोलिह ने इसका विरोध किया और हाथ पकड़ने की कोशिश की। दो तीन बार की कोशिश के बाद भी चाकू गर्दन पर नहीं लगा।

वहीं, मंत्री के हाथ पर ज्यादा चोट आई है और इसके बाद वह जान बचाकर वहां से भाग गए। अपनी स्कूटी को उन्होंने वहीं पर छोड़ दिया। वहीं हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि सोलिह की पार्टी जुम्हूरी पार्टी का मालदीव की डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन है। वह राष्ट्रपति इब्राहिम की सरकार में मंत्री हैं।

राष्ट्रपति पर भी हो चुका है हमला

सोलिह का इलाज हुलहुमले के एक अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि मई 2021 में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर भी हमला हुआ था। उनके आवास के बाहर ही बम ब्लास्ट किया गया था। नशीद की कार के पास ही खड़ी एक बाइक में बम लगाया गया था। इस हमले में घायल होने के बाद नशीद को एयरलिफ्ट करके जर्मनी ले जाया गया था।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान में भारी बारिश के बाद मची खलबली, मोहनजोदाड़ो में अनूठा ‘बुद्ध पेंडेंट’ मिला

मालदीव झेल रहा है कट्टरपंथ की चुनौती

मालदीव इन दिनों इस्लामिक कट्टरपंथ की चुनौती झेल रहा है। यहां आतंकी संगठन ऐक्टिव हैं और बड़ी संख्या में भर्तियां भी कर रहे हैं। राष्ट्रपति सोलिह और स्पीकर नशीद की सरकार अपनी उदारवादी सोच के लिए जानी जाती है। वहीं सरकार ने कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई भी छेड़ रखी है। ऐसे में कई जगहों पर आतंकी घटनाएं होती रहती हैं।