Hindi News

indianarrative

पाकिस्तानः शहबाज के सिपहसालारों में खिंची तलवार ! Pakistan Army के नाम पर आपस में भिड़े रक्षा मंत्री और मरियम नवाज

Pakistan की नई सरकार में बगावत!

पाकिस्तान की सत्ता में कुछ दिनों पहले जबरदस्त भूचाल देखने को मिली। तमाम नौटंकियों के बाद इमरान खान को पूर्व पीएम बनाकर शाहबाज शरीफ के हाथों में देश का कमान सौंपा गया। अब एक बार फिर से नई सरकार के अंदर कलह देखने को मिल रही है और इसकी वजह हैं पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा।

दरअसल, आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो रहा है ऐसे में नए आर्मी चीफ को लेकर चर्चाएं होनी शुरू हो गई है और नई सरकार में इसी को लेकर मतभेद होने लगी है। पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख के लिए लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के नाम की चर्चा हो रही है। फैज हमीद जून 2019 से अक्टूबर 2021 तक खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख रहे हैं। अभी वो पेशावर में कोर कमांडर हैं। फैज हमीद को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी भी माना जाता है। और इसी वजह से नई सरकार में मतभेद शुरू हो गए हैं।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा है कि, आर्मी चीफ की कुर्सी पर ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए जो निर्दोष हो। इससे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आर्मी चीफ के लिए लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के नाम का सुझाव दिया था। अब नई सरकार डर इसलिए रही है क्योंकि, पाकिस्तान की सत्ता का रास्ता पाक आर्मी से होकर जाता है और फैज हमीद वैसे ही नई सरकार के लिए खतरा हैं। ऐसे में शाहबाज सरकार कभी हमीद को नया आर्मी चीफ नहीं बनाएगी।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हफ्ते एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनका (फैज हमीद) नाम सीनियॉरिटी लिस्ट में है, तो निश्चित रूप से आर्मी चीफ के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। मरियम नवाज अक्सर फैज हमीद पर ISI प्रमुख रहते हुए इमरान खान और पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का समर्थन करने का आरोप लगाती रहीं हैं। हालांकि, सेना अक्सर इन आरोपों को खारिज करती रही है। अब मरियम ने रक्षा मंत्री के सुझाव पर कहा कि देश सेना को पाकिस्तान की एकता और सुरक्षा के तौर पर देखता है, इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आर्मी चीफ ऐसा व्यक्ति बने जो बेदाग हो, ताकि लोग उसे सलाम कर सकें।