Hindi News

indianarrative

Imran Khan का बदला, लंदन में नवाज शरीफ पर कराया हमला! बेटी मरियम नवाज ने लगाया ये बड़ा आरोप

Courtesy Google

एक तरफ पाकिस्तान में सियासी घमासान चल रहा है। इमरान खान की सरकार कभी भी गिर सकती है। तो वहीं पाकिस्तान से मीलों दूर लंदन में इलाज करा रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी मुसीबत से घिर गए है। बताया जा रहा है कि नवाज शरीफ के जान को खतरा है। नवाज शरीफ पर किसी अज्ञात शख्स ने हमला किया।  इस शख्स को इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ का एक कार्यकर्ता बताया जा रहा है। इस हमले में नवाज शरीफ का बॉडीगार्ड भी घायल हुआ है। हमले के बाद नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान के 'टाइगर्स' हार की आशंका से बौखलाए, पाक पीएम युवाओं को भड़काते दिखे

पिता पर हमले से नाराज मरियम नवाज ने ट्वीट कर कहा- 'पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हैं या कानून-व्यवस्था के लिए खतरे की स्थिति पैदा करते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके लिए इमरान खान जिम्‍मेदार हैं, उनके खिलाफ उकसाने और देशद्रोह का मामला दर्ज किया जााना चाहिए। इनमें किसी को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए।' नवाज शरीफ पर ऐसे वक्त पर हमला हुआ है, जब इमरान खान के जगह उनके भाई शाहबाज शरीफ को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में इमरान खान ने कहा था कि नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ अगर मुल्‍क की सत्‍ता संभालेंगे तो वे अमेरिका की गुलामी करेंगे।

यह भी पढ़ें- North Korea के तानाशाह Kim Jong-un की बहन ने दी धमकी, 'औकात से ज्यादा आगे बढ़े तो बर्बाद कर दूंगी'

इमरान खान ने विपक्ष के तीन प्रमुख नेताओं शहबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो जरदारी और मौलाना फजलुर रहमान को 'तीन कठपुतली' करार देते हुए कहा कि वे बारी-बारी से देश पर 30 साल से शासन कर रहे हैं। वे हमेशा अमेरिका के गुलाम रहेंगे और सभी को अमेरिका का गुलाम बना देंगे। इमरान खान ने पाकिस्‍तान की अवाम, खासकर युवाओं से सड़कों पर आने और विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव के खिलाफ अपनी अस्वीकृति व्यक्त करने का आह्वान किया है। आपको बता दे कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार बचेगी या जाएगी, इसका फैसला आज हो जाएगा। पाक की नेशनल असेंबली में रविवार सुबह 11.30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी।