पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान में एकबार फिर अल्पसंख्यकों पर निशाना बनाया गया है। यहीं भीड़ ने 5 चर्च और ईसाइयों के घर को निशाना बनाया और फिर आग के हवाले कर दिया है। कट्टरपंथियों ने चर्चों पर ये हमला कुरान के कथित अपमान का आरोप लगाकर किया है।
पूरा मामला पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के शहर फैसलाबाद का है। यहां कट्टरपंथी समूहों ने बुधवार को ये हमला किया। कट्टरपंथियों इन चर्चों पर ईशनिंदा को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर ये हमला किया। कट्टरपंथियों ने सबसे ईसाइयों के घरों में लूटपाट गई और फिर आग लगा दी गई। यहां के बिशप मार्शल ने X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी को साझा करते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Words fail me as I write this. We, Bishops, Priests and lay people are deeply pained and distressed at the Jaranwala incident in the Faisalabad District in Pakistan. A church building is being burnt as I type this message. Bibles have been desecrated and Christians have been… pic.twitter.com/xruE83NPXL
— Bishop Azad Marshall (@BishopAzadM) August 16, 2023
घटना के बाद से इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डरे-सहमे हुए हैं और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ ही नहीं बल्कि अहमदिया मुस्लिमों के खिलाफ भी अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Pakistan के दुश्मन TTP ने भारत की तारीफ के बांधे पुल, पाक के हालात पर जताया अफसोस