Hindi News

indianarrative

दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च के चंद मिनट बाद फटा! फिर भी एलन मस्क खुश, क्या है माजरा

Space X Launch Fail

Spacex Starship Launch: दुनिया में अब तक का सबसे ताकतवर स्पेसशिप का लॉन्च असफल हो गया है। एलन मस्क (Elon musk) की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट गुरुवार को पहली बार लॉन्च हुआ। लेकिन बीच रास्ते में ही यह फट गया। स्टारशिप धरती से अंतरिक्ष में जा पाता उससे पहले ही एक धमाके के साथ यह टुकड़ों में बंट गया। एस्ट्रोनॉट को चांद और मंगल ग्रह पर भेजने के लिए यह रॉकेट बनाया गया है। स्थानीय समय के मुताबिक 8:33 am पर इस रॉकेट ने पहली उड़ान भरी।

स्पेस एक्स का यह रॉकेट टेक्सास के बोका चीका से लॉन्च किया गया। यह रॉकेट भले ही धमाके के साथ खत्म हो गया हो लेकिन इंसानों के अंतरिक्ष में सफर के लिए एक बड़ा कदम है। जब यह रॉकेट धमाके के साथ फट गया तब स्पेसएक्स की टीम एक सेकंड के लिए निराश हुई, पर उन्होंने तालियां बजा कर इस मौके की खुशी मनाई। रॉकेट के नष्ट होने पर एलन मस्क ने कहा, ‘स्पेसएक्स की टीम को रोमांचक टेस्टिंग के लिए बधाई।

असफलता से सीखते हैं

स्टारशिप के कैप्सूल को उड़ान के तीन मिनट के बाद रॉकेट के बूस्टर से अलग होना था। लेकिन यह दोनों अलग नहीं हो सके और रॉकेट में धमाका हो गया। स्पेसएक्स ने एक ट्वीट में कहा, ‘जैसा कि उड़ान की टेस्टिंग पर्याप्त रोमांचक नहीं थी। स्टेज सेपरेशन से पहले स्टारशिप ने अनिर्धारित डिसएसेंबली का अनुभव किया। टीमें डेटा की समीक्षा करना जारी रखेंगी और हमारी अगली उड़ान के परीक्षण की दिशा में काम करेंगी।’ इसके आगे लिखा गया कि, ‘इस तरह के परीक्षण से हम जो सीखते हैं उससे सफलता मिलती है।

ये भी पढ़े: इंडिया का अपना Internet, सबसे सस्ती 5G-6G स्पीड, Elon Musk को झटका, Tool-Kit चलाने वालों का धंधा बंद

पहले भी फेल हुए रॉकेट लॉन्च

स्पेस में रॉकेट भेजना बेहद मुश्किल होता है। पूरी स्पेस एक्स की टीम ने दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट बना कर वह कर दिखाया जो आज से पहले अंतरिक्ष विज्ञान में कभी नहीं हुआ। ऐसे में शायद स्पेस एक्स की टीम स्टारशिप के पहले लॉन्च के फेल होने के लिए भी तैयार थी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब रॉकेट फटा तो लॉन्च टीम की चिंता भरी आवाज सुनाई दी, लेकिन उसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिली। स्पेस एक्स और एलन मस्क दोनों ने ही इसे सीखना बताया है।