Hindi News

indianarrative

Pakistan के सिंध में बगावत, सिंध बनेगा हिंदुस्तान, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने किया बड़ा ऐलान

Pakistan के सिंध में बगावत

मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक नेता अल्ताफ हुसैन पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं और सिंधी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अल्ताफ हुसैन ने अपने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान पर फिर से कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के पीछे पाकिस्तान का हाथ बतातें हुए अल्ताफ हुसैन ने कहा कि बिना पाकिस्तान के सहयोग के तालिबान काबुल पर कब्जा नहीं कर सकता था। पाकिस्तान ने पैसे से लेकर इंटेलीजेंस की कई सारी जानकारियां तालिबान से साझा की है।

अल्ताफ हुसैन ने आगे कहा कि हम सिंध में पाकिस्तान की आर्मी से अपने हर की लड़ाई लड़ रहे हैं। पाकिस्तान की सेना सिंध प्रांत पर कब्जा करने के लिए अभियान चला रही है। हम सिंध को आजाद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट की ये इच्छा है कि सिंध को सिंध देश बनया जाए। हम पाकिस्तान की हिस्सा नहीं रहना चाहते, हम पहले से भी अलग देश की मांग कर रहे हैं।

अल्ताफ हुसैन ने आगे कहा कि हमें इस लड़ाई में सहयोग की जरुरत है। दुनिया की वर्ल्ड कॉमेनिटी को हमारा साथ देना होगा खास कर के भारत को। हम अपनी पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान से लड़ रहे हैं और हम सिंध की आजादी तक लड़ते रहेंगे। एमक्यूएम संस्थापक ने कहा 'पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ राजनीतिक दलों में भी आतंकी गुट पैदा कर रही हैं और उन्हें धन उपलब्ध कराने के साथ-साथ संरक्षण भी प्रदान कर रही हैं। इनमें मेरी पार्टी भी शामिल है।' उन्होंने कहा कि एमक्यूएम को कमजोर करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एमक्यूएम हकीकी, पाक सरजमीन पार्टी (पीएसपी) व एमक्यूएम पाकिस्तान का गठन किया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के सिंध में प्रांत में सरकार और देश के खिलाफ बड़े स्तर पर बगावत शुरू हो गया हो गया है और इमरान खान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। लोग सड़कों पर हैं और आजादी की मांग कर रहे हैं। इमरान खान की सरकार सेना के दम पर इसे कुचलने की कोशिश कर रही है।