Hindi News

indianarrative

अपने मुल्क लौट रहे नवाज शरीफ! पाकिस्तान की राजनीति में लाएंगे भूचाल, इमरान खान की नीदें हराम

courtesy google

पाकिस्तान की सियासत में तेज तूफान आने वाला है, जिससे इमरान खान की कुर्सी हिल जाएगी। इस तूफान का नाम है 'नवाज शरीफ'…  खबरों के मुताबिक, नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नए साल 2022 में मुल्क लौट रहे हैं। इसका खुलासा पाकिस्तान के बड़े पत्रकार सलीम साफी ने किया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- 'मियां नवाज शरीफ जनवरी में पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे हैं। योजना के तहत लौटने पर वे जेल जाएंगे। फिर पिछले वाक्यों को राहत देने और हटाने के लिए अदालतों से अपील की जाएगी। डीजी एनएबी लाहौर का तबादला इसी कड़ी की कड़ी है जबकि नवाज शरीफ स्क्रिप्ट से संतुष्ट हैं।'

यह भी पढ़ें- लग्जरी गाड़ियों के शौकीन KL Rahul, ड्राइव करते है करोड़ों कीमत वाली कार, देखें उनका जबरदस्त कार कलेक्शन

नवाज शरीफ की वापसी से राजनीति में तेज तूफान आने वाला है। पाकिस्तान में फौज के समर्थन के बिना किसी सरकार का सत्ता में रहना नामुमकिन है। एक वक्त था, जब नवाज को फौज के विरोध की वजह से कुर्सी गंवानी पड़ी थी। फौज ही तब्दीली के नाम पर इमरान खान को सत्ता में लाई, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहे। मुल्क में उनके खिलाफ नफरत पैदा हो चुकी है। ऐसे में आज थक-हारकर फौज को फिर से नवाज की तरफ ही देखना पड़ रहा है। दुनिया के ज्यादातर मुल्कों में फौज चुनी हुई सरकार के तहत काम करती है, लेकिन पाकिस्तान में बिल्कुल उल्टी गंगा बहती है।

यह भी पढ़ें- फिर लगेगा Lockdown! बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट Omicron से सहमा देश, केंद्र ने लिखी राज्य को चिट्ठी 

पाकिस्तान फौज और आईएसआई सरकार बनाने और गिराने में सबसे अहम रोल अदा करते हैं। सिर्फ तीन महीने पहले तक नवाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवाम से बात करते थे। इस दौरान फौज- आईएसआई के अफसरों का नाम लेकर उनकी कारगुजारियां उजागर करते थे। फौज के सामने दोहरी मुसीबत आ गई। पहली- इमरान हर मोर्चे पर नाकाम हो गए। दूसरा- नवाज सीधा नाम ले-लेकर फौज पर हमले कर रहे थे। मुल्क में आर्मी और  आईएसआई  विलेन के तौर पर देखे जाने लगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग के मुखिया नवाज हैं। भाई शहबाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज दोनों पॉलिटिकली मैच्योर और एक्टिव हैं। इमरान और फौज के सामने उन्होंने घुटने नहीं टेके। दोनों को कई केसों में फंसाया भी गया। नवाज तो आज भी पाकिस्तान के सबसे मशहूर नेता हैं।