Hindi News

indianarrative

क्या भारत का टमाटर संकट दूर कर पायेगा नेपाल, पैदावार में है पीछे फिर भी बढ़ाया मदद को हाथ?

भारत को टमाटर देगा नेपाल

भारत में पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमते आसमान छू रही हैं। आलम यह है लोग बिना टमाटर की सब्जी खाने को मजबूर हैं। भारत में टमाटर की खुदरा कीमतें लगभग 242 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। वहीं अगर बात करे टमाटर की सबसे ज्यादा पैदावार की तो दुनिया में सबसे अधिक टमाटर चीन उगाता है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत का नाम है। टॉप-10 देशों में भी नेपाल (Nepal) का नाम नहीं है। नेपाल की काठमांडू घाटी में टमाटर की अच्छी पैदावार होती है। यहां के कई जिलों के पास निर्यात की क्षमता है। इस बीच नेपाल (Nepal) ने बढ़ती कीमतों को कम करने में मदद करने के लिए भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन उसने इसके लिए बाजार तक आसान पहुंच और अन्य जरूरी सुविधाओं की मांग की है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने भारी बारिश के चलते रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण नेपाल से टमाटर का आयात शुरू कर दिया है। भारत भले नेपाल से टमाटर आयात कर रहा है लेकिन वह खुद दुनिया में टमाटर पैदा करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या नेपाल के पास भारत की मांग पूरी करने की क्षमता है?

नेपाल (Nepal)  में टमाटर बहुतायत में हैं, खासकर काठमांडू घाटी में जिसमें काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जैसे जिले शामिल हैं। नेपाल में टमाटर की कीमतों में हाल ही में काफी उतार-चढ़ाव आया है। कुछ महीने पहले, मांग की कमी और कम कीमतों के कारण 60,000 से 70,000 किलोग्राम टमाटर सड़कों पर फेंक दिए गए थे।

ये भी पढ़े: टमाटर संकट में फंसा भारत तो मदद के लिए तैयार हुआ पड़ोसी देश! बदले में मांगी ये चीज

भारत के साथ व्यापार के लिए तैयार है नेपाल

हालांकि अब स्थिति पूरी तरह से उलट गई है क्योंकि व्यापारियों ने अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से भारत में टमाटर का निर्यात करना शुरू कर दिया है जिससे टमाटर की कमी हो गई है और मांग बढ़ गई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार, नेपाली किसान 22,600 हेक्टेयर में टमाटर उगाते हैं और सालाना 432,000 टन से अधिक का उत्पादन करते हैं। द साइंस एग्रीकल्चर के अनुसार साल 2021 में दुनियाभर में 189 टन टमाटर पैदा हुआ था। 67,538,340 टन के साथ चीन दुनिया में सबसे अधिक टमाटर पैदा करने वाला देश रहा। 21,181,000 टन की पैदावार के साथ भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर तुर्किये है जिसने 13,095,258 टन टमाटर पैदा किए। अमेरिका इस सूची में चौथे नंबर पर है जो करीब 10,475,265 टन टमाटर पैदा करता है। पांचवें नंबर पर इटली है जो एक साल में लगभग 6,644,790 टन टमाटर पैदा करता है।