Hindi News

indianarrative

Nirmala Sitharaman ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औक़ात, बोली “भारत का मुस्लमान पाकिस्तान के मुसलमानो से कहीं ज़्यादा बेहतर”

भारतीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)

भारतीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) रविवार को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक मीटिंग में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंची हैं। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अमेरिका स्थित पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के लिए पश्चिमी देशों की एक धारणा पर खूब तबियत अच्छी करदी है। निर्मला सीतारमण ने भारत के लिए नकारात्मक पश्चिमी धारणा पर करारा जवाब दिया है। सीतारमण ने यहां पर कहा कि भारत में मुसलमानों की स्थिति, पाकिस्तान (Pakistan) में रहने वाले मुसलमानों की तुलना में बहुत बेहतर है। उनहोने और कहा कि अगर कहीं अल्‍पसंख्‍यकों की संख्‍या में गिरावट आई है तो वह पाकिस्तान है। पाकिस्‍तान जिसपने खुद को एक इस्लामिक देश घोषित किया हुआ है और जिसने अल्‍पसख्‍ंयकों की रक्षा करने का वादा किया था, आज वहां हर अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या में कमी आई है। उनका कहना था कि यहां तक कि कुछ मुस्लिम संप्रदायों का भी सफाया हो गया है। सीतारमण ने कहा, ‘मुहाजिरों, शिया और हर दूसरे समूह के खिलाफ हिंसा होती है, जिसका आप नाम ले सकते हैं। ये ऐसे मुसलमान समुदाय हैं जिन्‍हें मुख्यधारा में स्वीकार ही नहीं किया जाता है। जबकि भारत में आप पाएंगे कि हर वर्ग का मुसलमानों अपना व्यवसाय कर रहा है, उनके बच्चे शिक्षित हो रहे हैं।’ सीतारमण ने बताया कि कुछ समुदायों के बच्‍चों को सरकार द्वारा फैलोशिप दी जा रही है।

अल्पसंख्यक मुद्दों पर भारत को दोष देने वालों को जमीनी हकीकत की कोई जानकारी नहीं है:Nirmala Sitharaman

निर्मला सीतारमण से भारत में निवेश या पूंजी प्रवाह पर असर डालने वाली धारणाओं से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में सीतारमण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसका जवाब उन निवेशकों के पास है जो भारत आ रहे हैं। ये वो निवेशक हैं जो पिछले कई सालों से भारत आ रहे हैं। कोई भी निवेशक जो निवेश हासिल करने में रूचि रखता है, उन्‍हें मैं सिर्फ यही कहूंगी कि वो ये देखें कि भारत में क्या हो रहा है न कि उन कुछ लोगों की गलत धारणाओं पर यकीन करें जो जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं हैं और बस रिपोर्ट तैयार कर देते हैं।’

यह भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman ने बैड बैंक और डेट मैनेजमेंट कंपनी का किया ऐलान- देखिए कैसे होगा काम