रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) पिछले आठ महीने से भी ज्यादा समय से जंग लड़ने में जुटे हुए हैं। ऐसे में यूक्रेन इस युद्ध में लगभग पूरी तरह तबाह हो गया है। हालांकि वो अभी तक भी रूस की ताकतवर सेना के सामने टिका हुआ है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है उसे अमेरिका समेत पश्चिमी देशों से मिलने वाला समर्थन है। दरअसल, ये देश यूक्रेन को घातक हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। जिनकी मदद से वह रूस को मुहंतोड़ जवाब दे पा रहा है।
इस बीच रूस को लेकर ये खबर बार-बार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उसके पास हथियारों की कमी पड़ गई है, जिसके चलते वह अब दूसरे देशों की मदद ले रहा है। हाल में ही ईरान के ड्रोन का मामला काफी चर्चा में रहा। वहीं अब खबर आई है कि रूस इस युद्ध में उत्तर कोरिया की मदद ले रहा है।
बता दें, अमेरिका ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर कोरिया (North Korea) ‘बड़ी संख्या’ में तोप के गोलों की आपूर्ति रूस को कर रहा है, जिससे उसे यूक्रेन के खिलाफ जंग में मदद मिले। ‘नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल’ के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि उत्तर कोरिया ‘यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उन्हें मध्य पूर्व या उत्तरी अफ्रीका के देशों में भेजा जा रहा है।’ उन्होंने रूसी प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए भेजे जा रहे गोला-बारूद की मात्रा पर एक विशिष्ट अनुमान देने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़े: जेलेंस्की ने खोया आपा, रूस से निपटने पर बाइडेन से हो रही थी चर्चा
उत्तर कोरिया क्यों आगबबूला हुआ बैठा है ?
फिलहाल उत्तर कोरिया अपने मिसाइल परीक्षणों के चलते खबरों में बना हुआ है। उसने एक दिन पहले बुधवार को 23 मिसाइल दागी हैं। जिसमें बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। इनमें से एक मिसाइल दक्षिण कोरिया के जलक्षेत्र के पास जाकर गिरी है। जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी तीन मिसाइल दाग दीं। जिसके बाद उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल दागी, जो जापान के ऊपर से होकर गुजरी है। उत्तर कोरिया का कहना है कि वह मिसाइल दागकर दक्षिण कोरिया और अमेरिका को चेतावनी दे रहे हैं। ये दोनों ही देश काफी समय से संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। जिसे उत्तर कोरिया खुद पर होने वाले हमले का युद्धाभ्यास बता रहा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…