Hindi News

indianarrative

अब इस मुसीबत का शिकार हुआ Pakistan, भारत दे रहा पाक के “दर्द की दवा”, जानें कैसे

अब इस मुसीबत का शिकार हुआ Pakistan,

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। दोनों देशों के बीच पुलवामा हमले और उसके बाद पीओके व बालाकोट में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही संबंध पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। दोनों देशों में कोई वार्तालाप तक नहीं है। इसके बावजूद मानवता का पुजारी हिंदुस्तान पाकिस्तान (Pakistan) के मरीजों के गंभीर रोगों की दवा भेज रहा है। नकदी संकट समेत कई गंभीर परेशानियों से जूझ रहे पाकिस्तान के दवा नियामक संस्थान ने संसद में पेशी के दौरान अपने एक बयान में कहा है कि देश के अस्पतालों और आम नागरिकों के अपने इस्तेमाल के लिए भारत से कैंसर रोधी दवाओं और टीकों सहित महत्वपूर्ण दवाएं आयात करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

मीडिया की एक खबर में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। समाचार पत्र ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की खबर के अनुसार, ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयात नीति आदेश 2022 के तहत अपने उपयोग के लिए भारत से महत्वपूर्ण दवाएं (कैंसर रोधी दवाएं और टीके) आयात करने पर अस्पतालों या आम आदमी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि इसके लिए प्राधिकरण से पहले आपत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना होगा।

पाकिस्तन ने अपने देश के अस्पतालों और दवा कारोबारियों को भारत से मेडिसिन आयात की छूट दी

डीआरएपी अधिकारियों का बयान स्वास्थ्य पर सांसदों की स्थायी समिति के एक सत्र के दौरान आया। सत्र में सांसद प्रोफेसर मेहर ताज रोगानी ने वित्तीय संकट के बीच देश में कई आवश्यक दवाओं की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया था। DRAP के वरिष्ठतम अधिकारियों ने इस सवाल के पूछे जाने पर कहा, ‘पाकिस्तान में कुछ आवश्यक दवाओं की अनुपलब्धता को देखते हुए, आम लोग और अस्पताल भारत से सीधे दवाएं आयात करने के लिए एनओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में आयात नीति आदेश 2022 के तहत भारत से किसी भी दवा के आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’

यह भी पढ़ें: America के कहने पर गिरी थी Imran Khan की सरकार? Pakistan के सीक्रेट दस्‍तावेज से बड़ा खुलासा