Hindi News

indianarrative

दुनिया के सामने एक बार फिर Imran Khan की उड़ रही खिल्ली, बोलें- हां मैं गधा हूं और गधा, गधा ही रहता है! देखें वीडियो

दुनिया के सामने एक बार फिर Imran Khan की थू-थू

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखल होने के बाद से बौखलाए हुए हैं। इसके पीछे वो कभी वो अमेरिका को तो कभी विपक्षियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसके साथ ही वो इन दिनों जमकर रैलियां और इंटरव्यू कर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इमरान खान की जुबान कई बार फिसल चुकी है जिसके चलते उन्हें न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में थू-थू का सामना करना पड़ा है। इमरान खान को इस वक्त कुछ समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें और कैसे सत्ता में वापस आए। जिसके लिए वो खुद को गधा तक बोल गए। उनके एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हैं कि गधा-गधा ही रहता है।

एक टीवी साक्षात्कार के दौरान इमरान खान खुद के बारे में गलत मिसाल दे बैठे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान खुद के बारे में गधे की मिसाल देते दिखाई पड़ रहे हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें इमरान खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं ब्रिटिश समाज का हिस्सा था, लेकिन मैंने उसे कभी स्वीकार नहीं किया। आगे कहते हैं, वे मेरा बहुत स्वागत करते हैं। इसके बाजवूद मैंने कभी उसे अपना घर नहीं माना। इसके बाद इमरान खान खुद के बारे में मिसाल देते हैं कि अगर आप गधे पर धारियां डालोगे तो वो जेब्रा नहीं हो जाएगा। गधा, गधा ही रहेगा। इस वीडियो क्लिप को स्थानीय पत्रकार हसन जैदी ने ट्विटर पर साझा किया है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इमरान खान खुद से खुद की बेइज्जती करवा बैठे हों। इससे पहले भी वो कई बार गलत बयान देकर अपनी हंसी करवा चुके हैं। इससे पहले खान ने ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं पाकिस्तान में दुष्कर्म की घटनाओं पर भी उन्होंने गलत बयान दिया था।  पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर हुए नाटकीय घटनाक्रम से पहले ही काफी जगहंसाई हुई थी। अब पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ लगातार टिप्पणी कर जहर उगल रहे हैं। वहीं अब गधे वाला वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान की लोग जमकर हंसी उड़ा रहे हैं।