Hindi News

indianarrative

UNGA में इमरान खान के बेहूदा और ब्लेकमेलिंग वाले भाषण पर इंडिया की प्रतिनिधि का झन्नाटेदार तमाचा

Pak Pm इमरान खान के गाल पर झन्नाटेदार तमाचा

दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव से पाकिस्तान बेहद डरा और सहमा हुआ है। विश्व बिरादरी में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के रिकॉर्डेड सम्बोधन से दुनिया को पता चल गया कि पाकिस्तान ब्लैकमेल पर उतारू हो चुका है। हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएनजीए में कश्मीर का राग अलापा, बात-चीत शुरू करने का माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर डालते हुए युद्ध की धमकी भी दे डाली। कुल 24 मिनट के रिकॉर्डेड सम्बोधन में दर्जन भर से ज्यादा पैच लगे हुए थे।

कुल 24 मिनट के सम्बोधन में आठ मिनट लगातार भारत को धमकियां, 10 मिनट तालीबान के नाम पर दुनिया की ब्लैकमेलिंग और पाकिस्तान पर इमरान खान मात्र 6 मिनट ही बोल पाए। इमरान खान के रिकॉर्डेड-एडिटेड स्पीच के बाद दुनिया भर में एक बार फिर साबित हो गया कि पाकिस्तान के हुक्मरानों के पास संसाधनों के साथ बुद्धि का भी अभाव है।

हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी भूल का अहसास भी जल्द ही हो गया। जब भारतीय प्रतिनिधि ने राइट टू रेसपॉंस के तहत ऐसा सबक सिखाया कि वहां बैठा पाकिस्तानी स्टाफ बगलें झांक रहा था। पाकिस्तानी खेमे में मायूसी और खिसियाहट साफ देखी जा रही थी। पाकिस्तान के बेहूदा और ब्लैकमेलिंग वाले भाषण के बाद भारतीय प्रतिनिधि ने बताया कि ये उसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं जहां कुख्यात आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन मारा गया था।

इमरान खान शायद भूल गए कि 1971 में लाखों बांग्लादेशियों का नरसंहार, बलात्कार और अत्याचार किए गए थे। ये वही पाकिस्तान है जहां निर्दोष बलूचों पर दमन चक्र चलाया जा रहा है। पाकिस्तान में हिंदू-सिख ही नहीं बल्कि ईसाई और अन्य अल्प संख्यकों का जीना दूभर हो गया है। अल्प संख्यकों की जनसंख्या आश्चर्यजनक ढंग से कम हो रही है। भारत के प्रतिनिधि ने अपने भाषण से पाकिस्तान को आईना दिखाई दिया कि युद्ध की धमकी का नतीजा क्या होता है।

इसके अलावा जब पाकिस्तान अपना भाषण रिकॉर्ड करवा रहे थे ठीक उसी समय दुनिया पाकिस्तान से निपटने की योजना बना रही थी। इमरान खान को इस बार इनपर्सन यूएनजीए में न बुलाए जाने से वहां की जनता बहुत निराश है। लोग कह रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान को आईसोलेट करवा दिया है। पाकिस्तान की मीडिया और राजनीतिक विशेषज्ञ इमरान खान की अक्षमता और अयोग्यता को भी कोस रहे हैं।