Hindi News

indianarrative

शुरू हो गई Imran Khan के खिलाफ कार्यवाही! PM Shahbaz Sharif ने कहा इतने करोड़ का सरकारी गिफ्ट कहां बेचा…

पाक PM Shahbaz Sharif ने कहा इमरान खान ने बेच दिया 14 करोड़ का सरकारी गिफ्ट

पाकिस्तान की विपक्ष और पाकिस्तानी आर्मी ने ऐसी चाल चली कि इमरान खान की सरकार गिर गई। इमरान खान इस वक्त बौखलाए हुए हैं, विपक्ष के साथ ही उनकी एक्स पत्नियां भी उनका जमकर मजा उड़ा रही हैं। इसके साथ ही विपक्ष अब धीरे-धीरे शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वैसे भी पाकिस्तान के अधिकतर प्रधानमंत्री को पद से हटाए जाने के बाद जेल में डाल दिया जाता है। यह मुल्क की पुरानी रीत रही है जिसे इस बार भी बाजवा औप नई सरकार पुरी तरह से निभाती हुई दिख रही है। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमकान खान पर गिफ्ट चोरी कर दुबई में बेचने का आरोप लगाया है।

शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं साबित कर सकता हूं कि इमरान खान ने तोशखाने से गिफ्ट चुराकर दुबई में बेचे हैं। इस्लामाबाद में पत्रकारों के लिए आयोजित इफ्तार पार्टी में शहबाज शरीफ ने कहा कि, इमरान खान ने 140 मिलियन में गिफ्ट बेचे हैं। शहबाज शरीफ के मुताबिक इमरान खान ने जो तोहफे दुबई में बेचे हैं उनमें डायमंड ज्वेलरी सेट, ब्रेसलेट और घड़ियां हैं। शहबाज शरीफ ने कहा कि, मुझे भी एक बार ऐसी ही महंगी घड़ी मिली थी जिसे मैने तोशखाने में जमा करवा दिया था।

बता दें कि, पिछले दिनों एक शख्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चायिका दायर कर सरकार से तोशखाने में मौजूद सामान की विस्तृत जांनकारी मांगी थी। इस मांग को खारिज करते हुए इमरान खान ने कहा था कि, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट, 1923 के तहत ये जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती। शहबाज शरीफ के आरोपों को इमरान खान सरकार में मंत्री और उनके वफादार कहा जाने वाले फवाद चौधरी ने इसे बकवास बताते हुए कहा है कि, शहबाज शरीफ इस तरह के आरोप लगाकर इमरान खान पर कीचड़ उछालना चाहते हैं।

इसके आगे फवाद चौधरी ने कहा कि, इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार से घड़ी खरीदी थी जो सरकार को विदेश में मिली थी। उन्होंने कहा कि, अगर इमरान खान पाकिस्तान सरकार से खरीदी घड़ी को बेचते हैं तो इसमें गलत क्या है। इससे क्या फर्क पड़ता है कि वो घड़ी 50 मिलियन की थी या 10 मिलियन की थी, उनकी घड़ी थी उन्होंने बेच दी। इसमें आपत्ति कहां पर है।