Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में 110 साल के बुजुर्ग ने किया निकाह, अकेलापन दूर करने के लिए की चौथी शादी

पाकिस्‍तान में शादी बनी चर्चा का विषय

पकिस्तनियों का सबसे बड़ा शौक शादी करना है क्योंकि जन्म लेने के साथ ही, हर पाकिस्तानी नर, शादी करने के सपने देखने लगता है और जिंदगी भर, जीभर शादियां करता रहता है। इसी कड़ी में पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्‍तून्‍ख्‍वां प्रांत में एक बार फिर एक शादी सुर्खियों में आ गई है। जब आपको इस शादी के बारे में पता लगेगा तो आप भी हैरान रह जायेंगे। जी हां, यहां पर 110 साल के बुजुर्ग के निकाहनामा पढ़ा गया है। इस बुजुर्ग का नाम अब्‍दुल हन्‍नान स्‍वाति है और इन्‍होंने 55 साल की महिला से चौथा निकाह किया है।

अकेलेपन को दूर करने के लिए कि शादी

जब आप इनके परिवार के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। यह शख्‍स 84 सदस्‍यों वाले एक भरे पूरे परिवार से आते हैं। इससे पहले इसी प्रांत की एक और शादी खबरों में रही थी। उस व्‍यक्ति ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए दूसरी शादी की थी। बता दें, अब्दुल हन्‍नान के परिवार में 84 सदस्य हैं। उनके 12 बच्चे हैं जिसमें से छह बेटे और छह बेटिया हैं जबकि कई भतीजे और भतीजियां हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा 70 साल का है। अब्‍दुल हन्‍नान ने खैबर प्रांत के मनसेहरा जिले की एक मस्जिद में 5000 रुपए हक मेहर के साथ शादी की। शादी समारोह में उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। इसी जिले में कुछ दिनों पहले 95 साल के शख्‍स ने उस समय दूसरी शादी की जब वह अपनी पहली पत्‍नी की मौत के बाद अकेलेपन से जूझ रहे थे।

ये भी पढ़े: 95 साल की उम्र में शख्‍स ने किया दूसरा न‍िकाह, दर्जन बच्चे होने के बाद भी सता रहा था अकेलापन

सोशल मीडिया (social media) पर अब हन्‍नान की शादी को लेकर लोगों ने कई तरह से प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने जहां इस शादी का समर्थन कर रहा है तो कुछ रुढ़‍िवादी लोग उनकी शादी का मजाक उड़ा रहे हैं। एक वीडियो आया है जिसमें 110 साल के हन्‍नानअपनी पत्‍नी को गुलाब से सजा कंगन पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।

पहले भी हो चुकी ऐसी कई शादी

मनसेहरा के ही रहने वाले मोहम्‍मद जकारिया ने पिछले दिनों दूसरी शादी की थी। हन्‍नान की तरह ही उनके निकाह पर भी उनका पूरा परिवार और करीबी मौजूद थे। लोगों ने उन्‍हें दोबारा शादी करने पर बधाईयां भी दी। उनकी पहली पत्नी का 2011 में निधन हो गया। जकारिया के 12 बच्चे (सात बेटे और पांच बेटियां) और कई भतीजे और भतीजियां हैं।