Hindi News

indianarrative

कितने ताकतवर है Pakistan के ये लड़ाकू विमान, भारत के राफेल-सुखोई के सामने क्या औकात?

पाकिस्तान बढ़ा रहा हवाई ताकत

कंगाली की दहलीज पर खड़ा पाकिस्तान (Pakistan) अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में जुटा है। इस काम में उसकी मदद चीन और तुर्की जैसे देश कर रहे हैं। इस बीच चीन ने एक स्टील्थ फ्रिगेट पाकिस्तान को दिया है वहीं तुर्की ने अकिंची ड्रोन दिया है। ऐसे में आइये जानते है कि पाकिस्तानी वायु सेना कितनी शक्तिशाली है और उनके बेड़े में कौन-कौन से लड़ाकू विमान शामिल हैं।

जेएफ-17 थंडर

पाकिस्तानी वायु सेना में 146 जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान शामिल हैं। इसे चीन और पाकिस्तान ने मिलकर विकसित किया है। इसमें 50 जेएफ-17ए ब्लॉक 1, 62 50 जेएफ-17ए ब्लॉक 2, 26 जेएफ-17बी ब्लॉक 2 और 12 जेएफ-17सी ब्लॉक 3 शामिल हैं। वहीं, 38 जेएफ-17सी ब्लॉक 3 का ऑर्डर दिया जा चुका है।

एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन

पाकिस्तान के पास 75 एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन लड़ाकू विमान हैं। इसमें एफ-16 के अलग-अलग वेरिएंट शामिल हैं, जिनमें ब्लॉक 15 और ब्लॉक 52+ प्रमुख हैं। ये लड़ाकू विमान 1983 से पाकिस्तानी वायु सेना में शामिल हैं।

ये भी पढ़े: Pakistan इन दो देशो संग मिलकर बनाएग अत्‍याधुनिक Fighter Jet, भारत की बढ़ेगी टेंशन

मिराज- III

पाकिस्तानी वायु सेना में 87 मिराज- III लड़ाकू विमान हैं। पाकिस्तान ने मिराज मल्टीरोल लड़ाकू विमान को फ्रांस से 1968 में खरीदा था। हालांकि, फ्रांस के साथ वर्तमान में संबंध अच्छे नहीं होने के कारण पाकिस्तान अब मिराज को जेएफ-17 से रिप्लेस करने की योजना बना रहा है। वैसे पाकिस्तान के पास मिराज 5 लड़ाकू विमान भी हैं। ये विमान हमला और टोह लेने में काम आते हैं। पाकिस्तानी वायु सेना में मिराज-5 की संख्या 92 बताई जाती है। इसे भी भविष्य में जेएफ-17 से रिप्लेस करने की योजना है।

भारत के राफेल के आगे पाकिस्तानी वायु सेना कमजोर

बताते चले, भारत के राफेल और सुखोई एसयू-30एमकेआई विमानों की जोड़ी के आगे पाकिस्तान के सभी लड़ाकू विमान काफी कमजोर हैं। यह जोड़ी पाकिस्तान के किसी भी लड़ाकू विमान को पल भर में मार गिरने की ताकत रखती है।